कब्रिस्तान की चारदिवारी का शिलान्यास करने पहुंचे विधायक, क्या बोले ?

हनुमानगढ़. 

गांव चिश्तियां में स्थानीय विधायक कोष से दस लाख रुपए की लागत से बनने वाली कब्रिस्तान की चारदीवारी का शिलान्यास विधायक चौधरी विनोद कुमार ने जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान इंदिरा जाखड़ ने किया। विधायक ने कहाकि गंगा-यमुना तहजीब ही भारत को दूसरे देशों से अलग रखती है। हम सब आपसी भाईचारे के साथ देश के विकास में अपना योगदान देते हैं तभी देश तरक्की करता है।

पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, मुस्लिम सोशल एंड कल्चरल सोसायटी के जिलाध्यक्ष अशफाक हुसैन बब्बू, पार्षद अब्दुल हाफिज, पूर्व सरपंच खुंजा मोहम्मद सलीम, नवां ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच शफी मुहम्मद, केजीएन शिक्षण संस्थान के अरशद अली, नहर मंडल पूर्व अध्यक्ष उष्णाक जोईया, हिरणवाली सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष मेजर सिंह, दर्शन सिंह, रामस्वरूप भाटी आदि मौजूद थे। इससे पूर्व विधायक विनोद कुमार ने नवनिर्मित चिश्तियां, जोडकियां संपर्क सड़क का लोकार्पण भी किया। निर्माण की कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *