ग्राम सेतु न्यूज. हनुमानगढ़.
घग्घर बहाव क्षेत्र में बाढ़ की आशंका को देखते हुए जहां दर्जन भर गांवों को खाली करने के आदेश दिए गए हैं वहीं संबंधित गांवों के लोगों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। कलक्टर रुक्मणि रियार ने इस आशय को लेकर आदेश जारी किए। एसडीएम डॉ. अवि गर्ग ने ‘ग्राम सेतु’ को बताया कि गांव अमरपुरा थेहड़ी के लोगों के लिए राउमावि, मक्कासर के लिए गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, 3 एसएनएम श्रीनगर के लिए राजीव गांधी सेवा केंद्र, 7 एसएनएम गंगागढ़ के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर, सहजीपुरा करणीसर के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 36 एसएसडब्ल्यू, राउप्रावि चोटियांवाली ढाणी, राउप्रावि दूधवाली ढाणी, राप्रावि 1 आर 2 आर, राप्रावि 4 एआरएडब्ल्यू ए, गुरुद्वारा 36 एसएसडब्ल्यू, बहलोलनगर के लिए राउमावि बहलोलनगर, राउप्रावि 44 एसएसडब्ल्यू, राउप्रावि 42 एसएसडब्ल्यू, 2 केएनजे क्षेत्र के लिए राउमावि खुंजा, 11 एसटीजी के लिए राउमावि डबलीबास कुतुब, श्रीनगर के लिए राउमावि श्रीनगर, गाहड़ू के लिए राउमावि सतीपुरा तथा चक ज्वालासिंहवाला के ग्रामीणों के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सतीपुरा में ठहरने की व्यवस्था की गई है। संबंधित संस्था प्रधानों को प्रभारी नियुक्त किया गया है।