जिला परिषद सीईओ ने वीडियो को किया तलब, जानिए…क्यों ?

ग्राम सेतु न्यूज. हनुमानगढ.
पीलीबंगा पंचायत समिति क्षेत्र के गांव 18 एसपीडी कुछ अरसे से चर्चा में है। जाने माने हास्य अभिनेता ख्याली सहारण कुछ दिन पहले गांव की समस्याओं को लेकर कलक्टर रूक्मणि रियार व जिला परिषद सीईओ अशोक असीजा से मिले और गांव की समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की। ख्याली सहारण कहते हैं, ‘उच्चाधिकारियों को कहने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। गांव में विकास कार्य ठप हैं। कोई काम नहीं हो रहा। पिछले दिनों सांसद निहालचंद गांव आए तो ग्रामीणों ने उनसे फरियाद की। सांसद ने भी बीडीओ और वीडियो को निर्देश दिए लेकिन परिणाम वही ढाक के तीन पात। कोई सुनवाई नहीं।’

ग्रामीणों का कहना है कि जब से पंचायत सचिव मनीष कुमार व सरपंच पति संजय कुमार मनमानी कर रहे हैं। समय पर मीटिंग तक नहीं होती। सड़कों का काम ठप है। नालियां नहीं बनवाई जा रहीं। मनरेगा में फर्जीवाड़ा होता है। राजकीय विद्यालय में चारदिवारी व शौचालय निर्माण के लिए बार-बार कहा जाता है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
हास्य अभिनेता ख्याली सहारण ‘ग्राम सेतु’ से कहते हैं, ‘कलक्टर और सीईओ से मिलकर वस्तुस्थिति बताई तो उन्होंने वीडियो मनीष कुमार को नोटिस जारी किया और 13 जुलाई को तीन साल का विकास ब्यौरा सहित तलब किया है। उसका असर यह हुआ कि आनन-फानन कुछ विकास कार्य शुरू करवाए गए हैं।’ ख्याली सहारण के मुताबिक, 18 एसपीडी गांव के सौंदर्यीकरण के लिए गांव के राजेंद्र स्याग अपने खर्च पर स्वागत द्वार बनवा रहे हैं। स्कूल के सौंदर्यीकरण के लिए पृथ्वीराज खीचड़ व राजेश खीचड़ गेट बनवा रहे हैं। खुद ख्याली सहारण ने पिछले दिनों 16 लाख रुपए के बजट की सड़क बनवा कर दी है।

उधर, सरपंच प्रतिनिधि संजय गोदारा का कहना है कि गांव की अंदरुनी राजनीति की वजह से विकास कार्य प्रभावित हुए हैं। एक पक्ष कुछ कहता है तो दूसरा पक्ष कुछ और। बीच में सरपंच पिसता है। सरपंच प्रतिनिधि संजय गोदारा ‘ग्राम सेतु’ से कहते हैं, ‘गांव में इस वक्त करीब 20 विकास कार्य जारी हैं। नहर की जगह पर कब्जा का मामला तूल पकड़ रहा है। इसलिए शिकायतों का क्रम तेज हो रहा है। फिर भी हम सभी पक्षों को साथ कर गांव का चहुंमुखी विकास करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *