ग्राम सेतु ब्यूरो.
कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका के बीच पीसीसी सचिव व जिला परिषद मनीष मक्कासर ने 26 दिसंबर को हनुमानगढ़ मुख्यालय स्थित राजकीय जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने पीएमओ से मिलकर संभावित व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मनीष मक्कासर ने साफ-सफाई एवं दवा वितरण व्यवस्था से संबंधित जानकारी भी ली। उन्होंने वर्तमान में कोरोना महामारी के संदिग्ध मरीजो के लक्षणों के बारे में भी जानकारी हासिल की और आम जन को अलर्ट करने की आवश्यकता जताई। साथ ही दवा वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने व ऑक्सीजन सिलेंडर की संपूर्ण व्यवस्था आदि को लेकर अलर्ट रहने का आग्रह किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी आपदा के वक्त वे अपनी टीम सहित प्रशासन के साथ नजर आएंगे।