बाढ़ को लेकर हावी हैं अफवाहबाज!

ग्राम सेतु न्यूज. हनुमानगढ़.

घग्घर बहाव क्षेत्र में हालात काबू में हैं। ‘भटनेर पोस्ट मीडिया ग्रुप’ की टीम ने देर शाम घग्घर बहाव क्षेत्र का जायजा लिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे हनुमानग़ढ़ का बताया जा रहा है जिसमें पुल के उपर तक पानी की लहरें उठती नजर आ रही हैं जबकि हनुमानगढ़ में ऐसी कोई स्थिति नहीं है। जिला मुख्यालय के टाउन-जंक्शन रोड स्थित घग्घर पुल के काफी नीचे से पानी बह रहा है। खतरे जैसी कोई स्थिति नहीं है। खास बात है कि वीडियो देखने के बाद शहर के काफी लोग पानी देखने पहुंचे। आर्किटेक्ट ओम बिश्नोई कहते हैं, ‘अफवाहबाजों पर भरोसा नहीं करने की जरूरत है। बाढ़ को लेकर बेवजह गलत सूचना प्रसारित करना उचित नहीं।’ उन्होंने सोशल मीडिया पर गलत सूचना प्रसारित करने वालों पर नजर रखने की जरूरत बताई।
उधर, नगरपरिषद की टीम कार्यवाहक आयुक्त सुभाष बंसल के नेतृत्व में व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है। आयुक्त सुभाष बंसल के मुताबिक, कलक्टर रूकमणि रियार के निर्देश पर बाढ़ की आशंका को देखते हुए अस्थाई राहत कैंप के लिए कई धर्मशालाओं का चयन किया गया है। इन धर्मशाला को  टैकओवर किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर यहां तक भोजन पहुंचाने के लिए सामाजिक संस्थाओं की सूची तैयार की गई है। इन्दिरा रसोईयों में भी खाना तैयार होगा और नगर परिषद की टीम व सामाजिक संस्था के सदस्य संबंधित जगहों पर पहुंचाएंगे।
पंप हाउस का निरीक्षण
कलक्टर रूकमणि रियार, एडीएम प्रतिभा देवठिया ने टाउन व जंक्शन के पंप हाउस का निरीक्षण किया। बिहारी बस्ती, लोहिया कॉलोनी, टाउन जंक्शन मार्ग स्थित पंप हाउस, जंक्शन शिव मंदिर के पास स्थित पंप हाउस, जोड़कियां फाटक के पास स्थित पंप हाउस व अन्य जगहों का जायजा लिया। इस दौरान कार्यवाहक आयुक्त सुभाष बंसल ने पंप हाउस में पानी निकासी की क्षमता के बारे में जानकारी दी और मोटर खराब होने की स्थिति विकल्प के तौर इंजन, जनरेटर इत्यादि को मौके पर चलवाकर दिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *