ग्राम सेतु न्यूज. हनुमानगढ़.
जिला मुख्यालय पर पदस्थापित आला अधिकारियों के पास कोई विजन नहीं है। लगता है, वे मन मारकर नौकरी कर रहे हैं। अगर उनके मन में कोई विजन होता तो ऐतिहासिक भद्रकाली मंदिर के श्रद्धालुओं की सहूलियत देखते हुए इस रूट पर परिवहन सेवा का संचालन जरूर होता। अमरपुरा थेहड़ी के सरपंच रोहित स्वामी ने एक बार फिर हनुमानगढ़ से झाम्बर वाया 13 एचएमएच भद्रकाली मंदिर, अमरपुरा थेहड़ी व कमरानी के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग की है। सरपंच रोहित स्वामी ने इसको लेकर कलक्टर व डीटीओ को ज्ञापन दिया है।
कांग्रेस ओबीसी विभाग के ब्लॉक उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह के मुताबिक, भद्रकाली मन्दिर से कमरानी तक यात्रियों व श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है परन्तु उक्त मार्ग पर किसी भी तरह की बस सुविधा उपलब्ध नही है। भद्रकाली मन्दिर ऐतिहासिक होने के कारण लोगों की श्रद्धा मन्दिर से जुड़ी हुई है, विद्यार्थी भी प्रतिदिन कॉलेज व स्कूल के लिए शिक्षा ग्रहण करने के लिए कमरानी से हनुमानगढ़ आते है। उक्त मार्ग पर बस सुविधा नही होने के कारण यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है, इसी के साथ बच्चों की पढ़ाई पर भी विपरीत असर पड़ता है।