चेयरमैन बनने पर पूर्व सीएम वसुंधराराजे ने दी बधाई, कही ये बात!

ग्राम सेतु न्यूज. हनुमानगढ़.
भाजपा देहात मंडल के अध्यक्ष रहे प्रेम गोदारा हनुमानगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। जगदीश राय डाल उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। निर्विरोध निर्वाचन के बाद भाजपा खेमे में खुशी व्याप्त हो गई। वैसे भी यह सब तय था। सिर्फ औपचारिकता बाकी थी। भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, युवा भाजपा नेता अमित सहू, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, हरिप्रकाश सिंवर, नितिन बंसल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने गुलाल लगाकर व माला पहनाकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई दी। इससे पूर्व समिति के 12 में से 11 सदस्य भाजपा के निर्वाचित हुए और क्रय-विक्रय सहकारी समिति में भाजपा अपना बोर्ड बनाने में सफल रही।

इस दौरान निर्वाचन अधिकारी विद्यादेवी, समिति की मुख्य व्यवस्थापक रिन्नी काठपाल, ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक केवल कृष्ण जांगू, प्रबंधक बृजलाल जांगू आदि मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नवनिर्वाचित बोर्ड को शुभकामनाएं दी हैं। युवा भाजपा नेता अमित सहू ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को दूरभाष पर क्रय-विक्रय सहकारी समिति हनुमानगढ़ में भाजपा का बोर्ड निर्वाचित होने की जानकारी दी। वसुंधरा राजे ने पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप सहित पूरी टीम को बधाई दी और कहाकि डॉक्टर रामप्रताप के नेतृत्व में पार्टी पूरी तरह मजबूत है। संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी ने इस जीत पर प्रेम गोदारा को बधाई दी है। काबिलेगौर है कि प्रेम गोदारा क्रय विक्रय सहकारी समिति के दूसरी बार चेयरमैन निर्वाचित हुए हैं। इससे पूर्व वे 2013 में निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। निर्वाचन के बाद ‘ग्राम सेतु’ से बातचीत करते हुए प्रेम गोदारा ने कहाकि किसानों के हित कें बेहतर काम करेंगे। किसानों को समय पर निर्धारित रेट पर खाद, बीज मिले इसके लिए प्रयास करेंगे। सरकार की योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करने का प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि प्रेम गोदार रोड़ावाली के रहने वाले हैं और उनके पिता हेतराम गोदारा किसान नेता रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *