ग्राम सेतु डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित श्रीदेवी महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय हनुमानगढ़ में योग दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। योग शिक्षिक नितिन जांगिड़ और हेमलता जैन ने नियमानुसार आसन और प्राणायाम करना सिखाया। इस आयोजन को अणुव्रत समिति हनुमानगढ़ के सहयोग से आयोजित किया गया।
अणुव्रत समिति के सदस्यों, अध्यापकों और छात्राओं ने 45 मिनट तक योग, प्राणायाम और सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया। अणुव्रत समिति अध्यक्ष हरीश जैन ने बताया कि व्यक्ति के मानसिक बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के लिए योग बहुत आवश्यक है। आनन्द जैन ने कहा कि आज का दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस लोगों को स्वस्थ बने रहने हेतु जागरूक रहने की प्रेरणा देता है। प्राचार्य दिव्या शर्मा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग को दिनचर्या में शामिल करना जरूरी है। अजीत गर्ग, मधु दफ़्तरी, आशु नारंग आदि शामिल थे। गौरतलब है कि इससे पहले पॉलीटेक्निक स्टाफ और अणुव्रत समिति सदस्यो ने ने योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजीव गाँधी स्टेडियम मे भी भागीदारी की। प्राचार्य दिव्या शर्मा ने बताया कि कॉलेज की छात्राओं ने इस तरह के आयोजनों को अविस्मरणीय बताया।