ग्राम सेतु ब्यूरो. जयपुर.
राज्य सरकार तंबाकू के बढ़ते उपयोग पर रोकथाम लगाने के लिए ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान’ चला रही है। सरकार का मानना है कि राज्य में तंबाकू पर प्रतिबंध लगाने से बेहतर है, लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि तंबाकू का सेवन सेहत के लिए न सिर्फ खतरनाक है बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। लिहाजा, इसे अभियान के तौर पर लिया जा रहा है। पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने अब तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए पुरजोर प्रयास करने की वकालत की है। आईएएस रवि जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण स्तर पर तंबाकू नियंत्रण हेतु कोटपा कानून के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए जगह-जगह वैधानिक चेतावनी लगाने एवं आगामी ग्राम सभा में तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत के संबंध में घोषणा किए जाने की प्रक्रिया को भी अपनाने के लिए कहा।
जैन ने बताया कि इसकी अनुपालना के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव समित शर्मा ने कहा कि तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में कार्य किया जाना आज के दौर में अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इससे विशेषकर युवाओं के स्वास्थ्य पर खासा दुष्प्रभाव पड़ता है। एनएचएम के एमडी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने तंबाकू के दुष्प्रभाव एवं तंबाकू मुक्त युवा अभियान के अंतर्गत विभागीय भूमिका पर प्रस्तुतिकरण दिया।