ग्राम सेतु न्यूज. हनुमानगढ़.
जिला सहकार सम्मेलन जंक्शन जाट भवन में हुआ। हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार मान बतौर मुख्य अतिथि शालि हुए। अध्यक्षता इफको उप महाप्रबन्धक रोशन लाल सेठी ने की। विशिष्ट अतिथि उधान उप निदेशक साहबराम गोदारा व इंद्रजीत बिश्नोई रहे। इफको उप महाप्रबंधक आर एल सेठी ने बताया कि दानेदार यूरिया एवं डी ए पी की प्रयोग मात्रा को आधा करते हुए इफको नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी 4 एम एल प्रति लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करने की जरूरत है ताकि कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाया जा सके।
हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक लि. के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार मान ने व्यवस्थापकों को समय पर वसूली करने तथा समितियों के माध्यम से इफको नैनो उर्वरकों को ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचा कर समिति व्यवसाय को बढ़ाने तथा किसान की लागत कम कराने की सलाह दी। उद्यान विभाग के उप निदेशक साहबराम गोदारा ने विभाग की योजनाओं के साथ साथ इफको जैव उर्वरकों के सही प्रयोग से किसानों को होने वाले लाभ एवं उचित भंडारण की जानकारी दी। इंद्रजीत बिश्नोई ने सहकारी समितियों के नये नियमों तथा समितियों के कार्य विविधिकरण के बारे में बताया। कार्यक्रम में जोत राम नोजल, बृजलाल जांगू, लालचंद, सुभाष, विक्रम ने भी भाग लिया।