इस सड़क के बनने से होगा इन गांवों को फायदा, सीएम से बोले कांग्रेस नेता सुरेंद्र दादरी

ग्राम सेतु न्यूज. हनुमानगढ़.

टाउन के पास भद्रकाली रोड की चौड़ाई सरकारी दस्तावेजों में 82.5 फुट है जबकि प्रत्यक्ष रूप से इसकी चौड़ाई महज 13 फुट है। सड़क संकरी होने से ऐतिहासिक भद्रकाली मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने आज रावतसर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इस तरफ ध्यान आकर्षित किया। दादरी ने मुख्यमंत्री से बजट उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने ‘ग्राम सेतु’ से कहाकि भद्रकाली मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से प्रपोजल भिजवाया गया लेकिन बजट स्वीकृत नहीं होने से सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। इस सड़क पर सामाजिक संगठन की ओर से सड़क के सेंटर से 37 फुट की दूरी पर पौधरोपण किया गया है। इस मार्ग पर नीम के अनेकों पौधे लगाए गए हैं लेकिन सड़क की चौड़ाई के साथ पुनर्निर्माण नहीं होने से सौंदर्यीकरण नहीं हो पा रहा है। टाउन से भद्रकाली मंदिर की तरफ जाने वाली यह मुख्य रोड है जोकि अमरपुरा थेड़ी, गाहडू, कमरानी के साथ ही टिब्बी रोड को भी जोड़ती है। ऐसे में इस सड़क के चौड़ाईकरण के साथ ही पुनर्निर्माण के लिए बजट स्वीकृत किया जाए ताकि ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर मार्ग का सौंदर्यीकरण हो सके। वहीं यहां दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही भी सुगम हो सके। दादरी ने सीएम को अवगत करवाया कि मास्टर प्लान में इस सड़क की चौड़ाई 82.5 फुट है लेकिन मौके पर 20 फीट फुट ही डामर रोड है। सीएम ने आश्वस्त किया कि इस सड़क निर्माण के लिए बजट स्वीकृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *