ग्राम सेतु खेल डेस्क.
राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जिला क्रिकेट संघ हनुमानगढ़ की मेजबानी में श्री खुशालदास विश्वविद्यालय में राजस्थान स्टेट अंडर 19 क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 का आगाज समारोहपूर्वक हुआ। मुख्य अतिथि खेलप्रेमी देवेन्द्र अग्रवाल व डीसीए अध्यक्ष पवन अग्रवाल थे। अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ के सचिव अर्जुन बेनीवाल ने की। अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर व प्रथम बॉल खेलकर मैच का उद्घाटन किया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव अर्जुन बेनीवाल ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में केवल जीत हासिल करना मुख्य उद्देश्य नही बल्कि खेल भावना से खेलना जरूरी है। हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि हनुमानगढ़ में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, इससे हनुमानगढ़ में खेल प्रतिभाएं प्रोत्साहित होगी और खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर सकेंगे। खेलप्रेमी देवेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि खेलों से बच्चों में खेल और अनुशासन की भावना पैदा होती है। बच्चों की उर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर उन्हें नशे जैसी बुरी लत से बचाया जा सकता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करें।
डीसीए अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 21 से 4 अगस्त तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, जिसमें 23 से 25 अगस्त तक एसकेडी विश्वविद्यालय व जिला क्रिकेट क्लब में प्रतियोगिता चल रही है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत एसकेडी विश्वविद्यालय में प्रथम मैच प्रतापगढ़ बनाम धौलपुर के मध्य हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने पूरी उर्जा से शानदार प्रदर्शन किया और धौलपुर विजेता रही। इसी तरह जिला क्रिकेट क्लब में आयोजित हुए मैच में प्रथम मैच अजमेर व जालौर के मध्य हुआ, जिसमें अजमेर विजेता रहा। उन्होने कहा कि पिछले कई वर्षाे से हनुमानगढ़ में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नही हुआ था और इस वर्ष भी उक्त आयोजन को करवाने के लिए अनेकों चुनौतियों का सामना करना पड़ा, परन्तु टीम के सदस्य नवीन जोईया, संजय चौहान, कन्हैयालाल, सुनील गोदारा व उनके साथियों के अथक प्रयासों से ग्राउण्ड को तैयार किया गया, जिस कारण हनुमानगढ़ में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अम्पायर प्रेम कुमार, राजवेन्द्र बिरानिया, स्कोरर प्रशांत गोदारा, विश्वविद्यालय कोच राजविन्द्र सिंह, क्रिकेट कोच देवेन्द्र सिंह का विशेष सहयोग रहा। जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष संदीप भुपेश ने एसकेडी विश्वविद्यालय व समस्त आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।