हनुमानगढ़ जिले के 2.15 लाख किसानों को सरकार ने पहली सालगिरह पर दी ये सौगात

image description

ग्राम सेतु ब्यूरो.
राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर 13 दिसंबर को हनुमानगढ़ में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन हुआ। इसमें जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने जनप्रतिनिधियों के साथ लाभार्थियों को चेक वितरित किए तथा पंच-गौरव अभियान का रिबन काटकर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की द्वितीय किस्त के रूप में जिले के 215585 किसानों को 10.70 करोड़ रुपए की सहायता राशि डीबीटी की गई। 170 कृषकों को ड्रिप, स्प्रिंगकलर संयंत्रों की स्थापना के लिए 32 लाख रुपए का अनुदान दिया गया है। 150 फॉर्म पौंड, 180 पाइपलाइन, 200 तारबंदी, 434 कृषि यंत्र, 45 डिग्री, 14 वर्मी कंपोस्ट यूनिट, 50 गोवर्धन उर्वरक के लाभार्थियों को 17.24 करोड रुपए के अनुदान का भुगतान किया गया।
कुसुम बी योजना अंतर्गत 1500 लाभार्थियों को अनुदान दिया गया। कृषि विषय में अध्यनरत 600 छात्रों को 50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई। जिले की ग्राम सेवा सहकारी समिति में 3.87 करोड़ रुपए की लागत से 16 गोदाम 500 मेट्रिक टन के तथा एक गोदाम 100 मेट्रिक टन का स्वीकृत किया गया। पशुपालकों को 5 रुपए लीटर अनुसार जिले के पशुपालकों को 5.05 करोड रुपए की अनुदान राशि दी गई। तीन लाभार्थियों को डेयरी बूथ आवंटित किए गए तथा 85 वन मित्रों का पंजीयन किया गया। किसान सम्मेलन में गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना तथा मुख्यमंत्री मंगला बीमा योजना की भी शुरुआत की गई।
कार्यक्रम उपरांत कैबिनेट मंत्री सामुदायिक भवन में पत्रकारों सेे मुखातिब हुए।
जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि यह पहली सरकार है, जो सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही है। राइजिंग राजस्थान में प्रदेश में 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए हैं। वहीं हनुमानगढ़ इन्वेस्टर मीट में 1500 करोड़ के 96 एमओयू किए गए हैं। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 12वें स्थान पर थी, वहीं वर्तमान में प्रधानमंत्री के प्रयासों से पांचवें स्थान पर है। प्रधानमंत्री मोदी का विजन है कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे स्थान पर हो। यह वह सरकार है जो कहती है, वह करती है। हनुमानगढ़ जिला प्रदेश में सर्वाधिक तेज गति से विकसित हो रहा है।
राज्य सरकार ने डीजल तथा पेट्रोल के दामों में कटौती कर आमजन को राहत देते हुए, कालाबाजारी पर अंकुश लगाया है। पेट्रोल पंपों की संख्या बढ़ने से, आमजन को रोजगार भी मिला है। प्रत्येक विधानसभा में पांच-पांच करोड़ रुपए सड़कों के नवीनीकरण के लिए बजट जारी किया गया है। नितिन गडकरी के विजन अमृतसर-जामनगर हाइवे के निर्माण को शुरुआत में सभी ने महज घोषणा बताई। परंतु सरकार की दूरगामी सोच ने इसे धरातल पर उतारा और यह बनकर तैयार है। उसी अनुरूप श्रीगंगानगर से कोटपूतली ग्रीन एक्सप्रेस वे की घोषणा शीघ्र ही धरातल पर उतरेगी। जो क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगी। बाईपास सड़क के लिए 200 करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति जारी की गई है।
सुमित गोदारा ने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत 70 लाख किसानों को 700 करोड़ से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई है। डिग्गी मे भी वरीयता के हिसाब से स्वीकृति का नियम लागू किया गया है। प्रधानमंत्री की पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाई देने की मंशा है। गोगामेड़ी के लिए उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात कर पर्यटन स्थल के विकास के लिए बजट का आवंटन करवाएंगे।
ऊर्जा विभाग की आरडीएसएस स्कीम के माध्यम से 12000 ढाणियों को विद्युतीकरण से जोड़ा जाएगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आरडीएसएस के तहत आवश्यकता अनुसार जीएसएस मंजूर करवाने की भी अपील की। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विजन है कि किसानों को दिन में भी 6 घंटे बिजली मिले। जिस तरह कर्मचारी शाम को कार्यालय समय उपरांत कार्यालय छोड़ता है, वैसे ही किसान सर्दी में पानी सिंचाई कर आराम से घर जा सकेगा।
गेहूं की सरकारी खरीद पर हनुमानगढ़ को ही 72 करोड रुपए बोनस
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 125 रुपए बोनस दिया। पूरे देश में किसानों से सर्वाधिक कीमत पर गेहूं, राजस्थान में खरीदा गया है। पूरे प्रदेश में 150 करोड़ रुपए की राशि बोनस के रूप में दी गई। यह हनुमानगढ़ के लिए गौरव की बात है कि पूरे प्रदेश के 150 करोड़ रुपए बोनस में से 72 करोड रुपए की बोनस राशि, केवल जिले के किसानों को दी गई है। जिले में गेहूं की बंपर पैदावार हुई है, इसलिए जिले को अन्न का कटोरा कहते हैं। इस रबी में भी राज्य सरकार ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए पर अतिरिक्त 125 रुपए बोनस देने की घोषणा की है। जिससे किसानों से गेहूं को 2550 रुपए में खरीदा जाएगा। जो पूरे देश में सर्वाधिक कीमत है।
गोदारा को याद आए अटलजी
कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उनकी सबसे बड़ी देन किसान क्रेडिट कार्ड योजना है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना ने बीकानेर क्षेत्र में कृषकों की तस्वीर बदली है। प्रधानमंत्री मोदी की श्रीअन्न योजना के कारण क्षेत्र में उत्पादित होने वाले बाजारा की मांग बढ़ी है। जिससे बाजरा की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। किसानों को बाजरा का उचित दाम मिल रहा है।
यह रहे मौजूद
भादरा विधायक संजीव बेनीवाल, हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, नोहर पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, पीलीबंगा पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, संगरिया पूर्व विधायक गुरदीप शाहपीनी, भाजपा नेता अमित चौधरी, जिला प्रभारी सचिव रश्मि शर्मा, कलेक्टर काना राम, पुलिस अधीक्षक अरशद अली, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल व विकास गुप्ता आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *