ग्राम सेतु ब्यूरो.
प्रतिष्ठित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 1 से 5 फरवरी 2024 को जयपुर के होटल क्लार्क में होगा। विश्व प्रसिद्ध इस समारोह के आयोजक नमिता गोखले, विलियम डेलरिम्पल और संजय के. रॉय ने साहित्य अकादमी से पुरस्कृत साहित्यकार डॉ. भरत ओला को इस फेस्टिवल में आमंत्रित किया है। ख्यातनाम साहित्यकार नंद भारद्वाज तथा प्रसिद्ध फिल्म निर्माता लेखिका ईरा टॉक भरत ओला से उनके उपन्यास बेलिंगी पर 5 फरवरी 2023 को होटल क्लार्क के बैठक सभागार में दोपहर 12.00 बजे के सत्र में चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि बेलिंगी राजस्थानी का पहला साहसिक और पथ प्रदर्शक उपन्यास है, जो ट्रांसजेंडर के जीवन पर लिखा गया है। यह उपन्यास ट्रांसजेंडर पहचान पर एक परिवर्तनकारी दृष्टिकोण रखता है। राजस्थानी में लिखी गई यह दुखद कथा रूढ़िवादिता को तोड़ते हुए राजस्थान के एक छोटे से गांव में पैदा हुए बच्चे की कहानी है जो गैर अनुरूपता की पहेलियां और दुविधाओं तथा स्वार्थ की यात्रा की जांच करती है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में चर्चा होने के बाद बेलिंगी उपन्यास के विभिन्न भारतीय और विदेशी भाषाओं में अनुवाद होने और इस पर फिल्म बनने के द्वार खुलेंगे।
काबिले गौर है कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल को, ‘पृथ्वी पर सबसे बड़ा साहित्यिक शो’ कहा गया है। यह वैश्विक साहित्यिक आयोजन दुनिया भर के लेखकों, प्रकाशकों और पुस्तक-प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस आयोजन में विश्व की 35 से अधिक भाषाओं के सैकड़ों लेखक, प्रकाशक, फिल्म निर्माता भाग लेते हैं। विश्व प्रसिद्ध इस आयोजन में हनुमानगढ़ जिले के गांव भिरानी से ताल्लुक रखने वाले क्षेत्र के साहित्यकार के उपन्यास पर चर्चा होना बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। साहित्यकारों, पत्रकारों एवं बुद्धिजीवियों ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि भरत ओला ने सदैव ही क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके इस प्रतिनिधित्व से क्षेत्र के साहित्यकारों को बल मिलेगा।