ग्राम सेतु ब्यूरो.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अफसरों को दो टूक कहाकि वे ग्रामीण क्षेत्र के चहुंमुुखी विकास की तरफ अपना ध्यान फोकस करें ताकि पात्र लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहाकि विभिन्न जिलों के लोग अपने काम के लिए राजधानी में चक्कर काटने के लिए मजबूर होते हैं। इससे उनका न सिर्फ आर्थिक नुकसान होता है बल्कि समय भी खराब होता है। जब ग्राम स्तर पर होने वाले कार्य राजधानी में होंगे तो फिर ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद का क्या औचित्य है ? मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहाकि वे अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करें ताकि पात्र लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहाकि इसके लिए अधिकारियों को चाहिए कि वे ग्राम पंचायत स्तर पर नियमित जनसुनवाई सुनिश्चित करें। गरीब, असहाय और पीड़ितों के पास जाकर उनकी पीड़ा को सुनें। साथ ही, अभावग्रस्त क्षेत्रों में स्वयं पहुंचकर समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने पर्यटन तथा औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना बनाने और प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए।