

ग्राम सेतु डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय के पास स्थित माता किताब कौर प्राइवेट आई.टी.आई में आर्मी भर्ती कार्यालय झुंझुनू से सूबेदार मेजर बलजिन्द्र एवं हवलदार शशिकांत की ओर से जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सूबेदार मेजर बलजिन्द्र सिह ने विद्यार्थियों को अग्निवीर भर्ती योजना के बारे में जानकारी देते हुए आर्मी भर्ती में योग्यता भर्ती नियम, मापदंड, प्रशिक्षण के बारे में बताया। इस मौके पर माता किताब कौर ग्रप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. भूपेन्द्र लाम्बा ने आर्मी सर्विस मे जाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। माता किताब कौर ग्रप ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर अभिषेक लाम्बा ने बच्चों को जॉब प्लेसमेंट व विभिन्न प्रकार की भर्तीयों के बारे में जानकारी दी तथा आईटीआई के प्राचार्य बहादुर राम सहारण ने आर्मी भर्ती कार्यालय से आये हुए सूबेदार मेजर बलजिन्द्र सिह का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर माता किताब कौर प्राइवेट आई.टी.आई हनुमानगढ़ के मैनेजिंग डायरेक्टर शंकुतला लाम्बा, विकास कुमार, अंकज कुमार, सुमन, राजीव कुमार, दिव्या जोशी, नमरता अरोड़ा, सदाम हुसेन, मोहित, अमित आदि मौजूद थे।
