रोहित स्वामी बने यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव, लोग बोले-युवा नेतृत्व की नई पहचान हैं रोहित

ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ टाउन स्थित श्री करणी स्टील में रविवार को उस वक्त उत्साह का अद्भुत माहौल देखने को मिला, जब कांग्रेस युवा प्रदेश सचिव बनाए जाने पर रोहित स्वामी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन सामाजिक समरसता न्याय मंच की ओर से तहसील अध्यक्ष जगतार सिंह चानी के नेतृत्व में हुआ, जिसमें जिलेभर से सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्यजन और बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंच अध्यक्ष रामप्रताप उर्फ प्रकाशनाथ ने कहा कि आज का युवा केवल दर्शक नहीं, बल्कि भविष्य का निर्माता है। उन्होंने युवाओं से राजनीति व सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया और कहा कि रोहित स्वामी जैसे नेतृत्वकर्ताओं के आगे आने से समाज और राष्ट्र दोनों को नई दिशा मिलेगी।


सामाजिक कार्यकर्ता सोहनलाल वर्मा ने कहा कि यह केवल रोहित स्वामी का सम्मान नहीं, बल्कि पूरे समाज का गौरव है। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग से आने वाले युवाओं का राजनीति में उच्च पदों तक पहुँचना आने वाली पीढ़ियों को राह दिखाएगा।
आभार व्यक्त करते हुए सुरेंद्र मारवाल कोहला ने कहा कि समाज को एकता के सूत्र में पिरोना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले निकाय और पंचायत चुनावों में युवाओं को आगे लाने की सोच ही समाजहित में सर्वाेपरि साबित होगी।


ग्राम पंचायत अमरपुरा थेहड़ी के प्रशासक व यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश सचिव रोहित स्वामी ने कहा, ‘यह मुकाम मुझे केवल सेवा, समर्पण और संगठन के मार्ग से प्राप्त हुआ है। राजनीति पदों से बड़ी नहीं, बल्कि जिम्मेदारियों से बड़ी होती है। युवाओं को प्रेरणा लेकर समाज और संगठन में सेवा भाव से कार्य करना चाहिए। जब हम संगठन से जुड़कर काम करते हैं, तभी समाज में वास्तविक सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं।’


समारोह में मौजूद सभी लोगों ने माना कि रोहित स्वामी का व्यक्तित्व केवल राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि वे युवा नेतृत्व की नई पहचान बनकर उभरे हैं। उनकी कार्यशैली में संगठनात्मक कौशल, जनसंपर्क क्षमता और विनम्र संवाद स्पष्ट झलकता है। यही कारण है कि कम समय में उन्होंने युवाओं के बीच विश्वास और स्वीकार्यता हासिल की है।
समारोह में विजयभाट भाट समाज जिलाध्यक्ष सिकंदर सिंह, रामस्वरूप, रामरख, राकेश कुमार, मुकेश छिंपा, बिंदु लालचंद, मदन, रामनारायण, जितेंद्र यादव, बनवारी लाल, विजय टाक, प्रयूष, बंता सिंह, प्रेमकुमार जी, राजेंद्र, राजू सहित अनेक युवा साथी शामिल हुए।


कार्यक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया कि समाज की अपेक्षाएँ अब युवाओं के नेतृत्व से जुड़ चुकी हैं। रोहित स्वामी ने न केवल युवाओं में आशा का संचार किया है, बल्कि यह साबित किया है कि समर्पण, सेवा और संगठन के बल पर कोई भी नई ऊँचाइयाँ छू सकता है। उनका नेतृत्व अब केवल राजनीति तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के हर तबके के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *