



ग्राम सेतु ब्यूरो.
Nohar सिंचाई पानी की किल्लत झेल रहे नोहर-भादरा टेल के किसानों ने 7 सितंबर को भाजपा नेता काशीराम गोदारा के निवास पर डेरा डालते हुए अपनी वर्षों पुरानी समस्याएं रखीं। अमरसिंह ब्रांच की डीपीएन, एनटीआर, मुंसरी सहित टेल की नहरों से जुड़े 2 दर्जन से अधिक गांवों के सैकड़ों किसान ज्ञापन सौंपने पहुंचे। किसानों ने कहा कि उन्हें उनके हक का पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे फसलें प्रभावित हो रही हैं और वे लगातार संकट झेल रहे हैं।

भाजपा नेता काशीराम गोदारा ने किसानों को आश्वस्त किया कि इस मुद्दे को सरकार के सक्षम स्तर पर मजबूती से रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जल्द ही मौके पर लेकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा और समस्या का स्थायी समाधान करवाया जाएगा।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष काशीराम गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की भाजपा सरकार कृषि व किसानों की समृद्धि और किसान कल्याणकारी कार्यों के लिए कृतसंकल्प होकर कार्य कर रही है। किसानों को न्याय अवश्य मिलेगा। इस मौके पर पूर्व जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी, फेफना मंडल अध्यक्ष ओम बिजारणियां, नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक पारीक, महामंत्री प्रद्युम्न व्यास आदि मौजूद थे।







