बेबी हैप्पी कॉलेज पहुंचे यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर मनोज दीक्षित, नेशनल पॉलिसी सिस्टम को लेकर दी जानकारी, जानिए… क्या ?

ग्राम सेतु एजुकेशन डेस्क.
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहाकि शिक्षण संस्थाओं का उद्देश्य सिर्फ किताबी ज्ञान देना नहीं है बल्कि युवाओं का बहुमुखी विकास करना भी है। इसके साथ ही सामाजिक बदलाव की तरफ उनका ध्यान आकर्षित करना आवश्यक है। डिग्री हासिल कर युवा भले मनचाहे पदों को हासिल कर लें लेकिन जब तक उनके भीतर दायित्व बोध नहीं पनपेगा, वे उस पद के साथ न्याय नहीं कर सकते। इसलिए जरूरी है कि कॉलेज स्तर पर युवाओं को सामाजिक सरोकारों से जोड़ा जाए। कुलपति आचार्य डॉ. मनोज दीक्षित गुरुवार को जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज परिसर में पौधरोपण अभियान का आगाज कर रहे थे। कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहाकि विश्व जनसंख्या दिवस पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत ‘एक विद्यार्थी-एक पेड़’ की संकल्पना के आधार पर विश्वविद्यालय एवं संबंद्ध महाविद्यालयों में विशाल पौधरोपण कार्यक्रम करवाये जा रहे है। इस क्रम में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर से संबद्ध संभाग के प्रमुख कॉलेज हनुमानगढ़ स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज कैंपस में पौधरोपण किया गया है। आचार्य मनोज दीक्षित ने कहाकि हर विद्यार्थी एक पौधा जरूर लगाए, हमारा यही लक्ष्य है। इस तरह करीब 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। आचार्य मनोज दीक्षित के आह्वान पर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में 15 जुलाई से 31 जुलाई की अवधि में ‘पर्यावरण पखवाड़ा’ मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त पखवाड़े के तहत विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करवाकर विभागों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों से उनके अध्ययनरत रहने तक उसकी देख-रेख की जिम्मेदारी प्रदान दी जा रही है। विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा विश्वविद्यालय क्षेत्राधिकार में स्थित जिलों में जाकर महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण करवाकर उनकी देख-रेख करने की शपथ दिलवाई जाएगी। इस मौके पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राजाराम चोयल, बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के डायरेक्टर तरुण विजय, चेयरमैन आशीष विजय, वाइस चेयरमैन रौनक विजय, प्रशासक परमानंद सैनी, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा सहित काफी संख्या में व्याख्याता और अन्य कॉलेजों के डायरेक्टर व प्राचार्य मौजूद थे।


सेमेस्टर सिस्टम लागू
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहाकि यूनिवर्सिटी ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू करने की दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत ग्रेजुएशन और पीजी कक्षाओं में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया है। परीक्षा पैटर्न में व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं। कुलपति ने कहाकि खुशी है कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से उठाए गए कदम का राजस्थान के कई विश्वविद्यालयों ने फॉलो किया है। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में आयोजित पत्रकार वार्ता में कुलपति मनोज दीक्षित ने कहाकि पर्यावरण संरक्षण इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यह जीव जंतुओं के जीवन से जुड़ा सब्जेक्ट हैं। यूनिवर्सिटी कैंपस में करीब 11 हजार से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं। इससे पूर्व यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक राजाराम चोयल ने विश्वविद्यालय स्तर से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी दी। डायरेक्टर तरुण विजय ने कुलपति का स्वागत किया और कॉलेज से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी जिस पर कुलपति मनोज दीक्षित ने कॉलेज प्रबंधन की सराहना की।

विकसित राजस्थान से जुड़ेंगे कॉलेज
कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने बताया कि विकसित राजस्थान के तहत पश्चिमी राजस्थान के लिए अलग से कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसमें कॉलेज की भूमिका सुनिश्चित की जाएगी। यूनिसेफ के तत्वावधान में कॉलेज स्तर पर गांव गोद लिए जाएंगे। कॉलेज की टीम गांवों में जाकर वहां की समस्याओं और जरूरतों का अध्ययन करेगी। उसी आधार पर विकास का खाका तैयार किया जाएगा।


20 जुलाई को उद्यमियों के साथ मंथन
कुलपति ने बताया कि यूनिवर्सिटी को उपयोगी बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। 20 जुलाई को इसी क्रम में उद्यमियों के साथ संवाद कार्यक्रम रखा गया है ताकि उद्यमियों से चर्चा कर सकें कि क्षेत्र में किस तरह की शिक्षा की जरूरत है और यूनिवर्सिटी और उद्यमी एक-दूसरे का किस तरह सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहाकि इलाके में स्पोर्ट्स हब डवलप करने के लिए यूनिवर्सिटी स्तर पर संबंधित कोर्सेज की शुरुआत की जा रही है।

ये भी रहे मौजूद
राजकीय एनएमपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामपाल, राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमएल गोस्वामी, रॅयान कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के डायरेक्टर करणवीर चौधरी, प्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी, पुलकित कॉलेज के डायरेक्टर जितेंद्र मिड्ढ़ा व प्राचार्य चंद्र्रा गुरनानी, सरस्वती गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्यामसुंदर शर्मा, माता किताब कौर कॉलेज के डायरेक्टर भूपेंद्र लांबा, महावीर जैन कॉलेज के डायरेक्टर अनिल जैन, करुणा टीटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमित गुप्ता, खालसा टीटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुभव बिस्सू, एसजीएन खालसा पीजी कॉलेज के डायरेक्टर अंग्रेज सिंह, कैलिबर कॉलेज के व्याख्याता भंवर सिंह, टाइम्स कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ. सागर लड्ढा, प्राचार्य डॉ. रामप्रताप जांगू, एमडी कॉलेज के डायरेक्टर बीएल सहारण, स्वामी विवेकानंद टीटी कॉलेज शेरगढ के प्राचार्य डॉ. प्रीतम कौर, व्यापार मंडल गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य डॉ. नीलम गौड़ व भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *