ग्राम सेतु ब्यूरो.
श्रीगंगानगर सांसद कुलदीप इंदौरा 14 अगस्त को बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज पहुंचे। कॉलेज प्रबंध समिति के डायरेक्टर तरुण विजय और चेयरमैन आशीष विजय ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सांसद ने ने महाविद्यालय की विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज न केवल हनुमानगढ़ बल्कि पूरे बीकानेर संभाग का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है। सांसद इंदौरा ने कहा, ‘यह महाविद्यालय शिक्षा, खेल, और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सदैव अग्रणी रहा है। छात्रों की शैक्षणिक प्रगति और उनकी खेल गतिविधियों में भागीदारी दोनों ही प्रशंसनीय हैं। इस महाविद्यालय ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जो कार्य किए हैं, वे अत्यंत सराहनीय हैं।’ उन्होंने कॉलेज प्रबंधन की भी प्रशंसा करते हुए कहाकि इस संस्थान ने क्षेत्र में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसके लिए मैं विशेष रूप से निदेशक तरुण विजय, चेयरमैन आशीष विजय और उनकी टीम को बधाई देना चाहता हूं।’
महाविद्यालय के निदेशक तरुण विजय ने कहाकि महाविद्यालय ने शिक्षा और खेल के क्षेत्र में जो मानक स्थापित किए हैं, उन्हें और ऊंचा उठाने का हमारा प्रयास जारी रहेगा। हम छात्रों को एक समृद्ध और मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे वे न केवल शैक्षणिक बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें।
चेयरमैन आशीष विजय ने कहाकि हमारा लक्ष्य महाविद्यालय को एक आदर्श शिक्षण संस्थान बनाना है, जहां न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि खेल, सांस्कृतिक और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी छात्रों को नए अवसर प्रदान किए जाएं। इसके लिए हम महाविद्यालय के बुनियादी ढांचे और संसाधनों को और अधिक मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
प्रशासक परमानंद सैनी और प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने महाविद्यालय की ओर से सांसद कुलदीप इंदौरा का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि सांसद के मार्गदर्शन और समर्थन से महाविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हमारा उद्देश्य है कि हम अपने छात्रों को ऐसे वातावरण में शिक्षित करें, जहां वे नैतिक मूल्यों के साथ ज्ञान अर्जित कर सकें और समाज के लिए उपयोगी नागरिक बन सकें। उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा, वाइस चेयरमैन रौनक विजय, नगरपरिषद के पूर्व एक्सइ्रएन सुभाष बंसल भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, इंद्र सिंधी, राज कुमार महलाआदि ने अपनी बात रखी।