

ग्राम सेतु ब्यूरो.
श्री सार्वजनिक छठ महोत्सव प्रबंध समिति की ओर से हनुमानगढ़ जंक्शन में भव्य छठ महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव की शुरुआत कलश यात्रा से हुई, जिसने पूरे क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक उल्लास का वातावरण बना दिया। कलश यात्रा को विधायक गणेश राज बंसल, निवर्तमान सभापति सुमित रिणवा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, युवा नेता सौरभ शर्मा, राकेश जोशी, सेठ हंसराज से राजेश मिड्ढा, मनोज बड़सीवाल, एडवोकेट भगवान दास रोहिल्ला, राजेश मदान, एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, नगर मंडल अध्यक्ष प्रकाश तंवर, राकेश जोशी, महिपाल गोस्वामी, बलदेव दास, रिंकू मिश्रा, सत्य सिंह, अनिल गुप्ता, सरपंच प्रतिनिधि रतन धवल, राम सरमैन और दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं ने सिर पर कलश व हाथों में ध्वज धारण कर भाग लिया। जयघोषों और छठ माता के भजनों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नई खुंजा छठ घाट पहुँची, जहाँ मंत्रोच्चारण और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कलशों का विसर्जन किया गया।

इस अवसर पर विधायक गणेश राज बंसल ने कहा कि छठ महोत्सव केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है। उन्होंने समिति द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की सराहना की और क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सूर्य देवता से आशीर्वाद लेने की अपील की।

आयोजन समिति सदस्य एडवोकेट विजय सिंह चौहान ने बताया कि महोत्सव 25 से 28 अक्टूबर 2025 तक नई खुंजा छठ घाट पर भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार 25 अक्टूबर को नहाय-खाय से होगी, इसके बाद रविवार 26 अक्टूबर को खरना (छोटकी छठ), सोमवार 27 अक्टूबर को सांयकालीन अर्घ्य और मंगलवार 28 अक्टूबर को प्रातःकालीन अर्घ्य के साथ महोत्सव का समापन होगा।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट पर सुरक्षा, सफाई, प्रकाश व्यवस्था और यातायात प्रबंधन के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। आयोजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है ताकि भक्तों को अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हो।
महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकार नेहा साक्षी, राकेश विश्वकर्मा, जय हिंद चौहान, अंजलि गौरव और सरगम म्यूज़िशियन ग्रुप अपनी प्रस्तुतियों से भक्ति रस की वर्षा करेंगे।
कार्यक्रम में समिति के अनेक सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता और नगरवासी उपस्थित रहे। समिति ने क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी नागरिकों से अपील की है कि वे सपरिवार इस चार दिवसीय आयोजन में सम्मिलित होकर प्रत्यक्ष देवता भगवान सूर्यदेव की आराधना कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

इस मौके पर बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट विजय सिंह चौहान, एडवोकेट विजय गोंद, मुकेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, राम सुरेमन, सूरज कुमार, पिंकू, पवन, राहुल भगत, नज़ीर ख़ान, भारत सोनी, अतुल सोनी, रणजीत, शत्रुघन, विजय सिंह, मिर्तुजय, पीयूष, चंदन, दिलीप मंडल, दीपक सोनी, संतोष कुमार, मोहन रोशन, राजू, राजेंद्र यादव, संदीप कुमार, अक्षय सोनी, मदन गुप्ता सहित समिति के अनेक सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


