रूकमणी देवी सुखराम चैरिटेबल ट्रस्ट की सराहनीय पहल, स्कूल में बेटियों के लिए बनवाया आधुनिक शौचालय

ग्राम सेतु ब्यूरो.
रूकमणी देवी सुखराम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पक्कासहारणा में निर्मित आधुनिक शौचालयों का लोकार्पण समारोहपूर्वक किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रेम सहू, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, सीबीईओ सीमा भल्ला, पंचायत समिति के पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ और पीईईओ काशीराम सहारण ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। अतिथियों ने ट्रस्ट की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि बालिकाओं के लिए आधुनिक और स्वच्छ शौचालयों का निर्माण शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने प्रेम सहू और ट्रस्ट के सदस्यों का शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। अतिथियों ने समाज की अन्य संस्थाओं से भी ऐसे कार्यों में सहयोग करने का आह्वान किया।
काबिलेगौर है कि रूकमणी देवी सुखराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जंक्शन राजकीय बालिका उमा विद्यालयं में बालिकाओं के लिए अत्याधुनिक शौचालय का निर्माण करवाया था और अब उसी की तर्ज पर अन्य राजकीय बालिका विद्यालयों में बालिका शौचालय बनाने का क्रम जारी है। उक्त शौचालय में सेनेटरी नैपकिन मशीन एवं सेनेटरी नैपकिन डिस्ट्रॉय जैसी अत्याधुनिक मशीन ने भी लगाई गई है जिससे बालिकाओं को सुविधा हो सके।
सीबीईओ सीमा भल्ला ने कहा कि यह पहल न केवल बालिकाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखकर की गई है, बल्कि यह शिक्षा में उनकी उपस्थिति और आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रेम सहू की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के योगदान समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरणादायक हैं।
सीएमएचओ नवनीत शर्मा ने कहा कि आधुनिक शौचालयों का निर्माण बालिकाओं के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने में सहायक होगा। इस तरह के प्रयासों से समाज में बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य को प्रोत्साहन मिलेगा।
रूकमणी देवी सुखराम चौरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रेम सहू ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य शिक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में सुधार लाना है। ट्रस्ट अब तक कई विद्यालयों में आधुनिक शौचालयों का निर्माण कर चुका है और आगे भी इस दिशा में प्रयासरत रहेगा। अन्य वक्ताओं ने इस पहल को एक शानदार उदाहरण बताते हुए कहा कि यह समाज में परिवर्तन लाने का एक प्रभावी कदम है। उन्होंने शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि वे भी ऐसे जनहितकारी कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि रूकमणी देवी सुखराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पहले भी कई सामाजिक और शैक्षिक कार्य किए गए हैं। ट्रस्ट द्वारा आधुनिक शौचालयों का निर्माण बालिकाओं की सुविधा और स्वच्छता को प्राथमिकता देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इस कार्यक्रम के आयोजन ने समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ शिक्षा क्षेत्र में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता को बेहतर बनाने का संदेश दिया। इस मौके पर शकुंतला, राजेंद्र कुमार, हंस राज शर्मा, चन्द्र भान कुलड़िया, तेजपाल गुलिया, राधेश्याम गोदारा, गुरदीप सिंह, सत्यनारायण सहारण, हरविंदर सेठी, कबीर, ओम नायक, मदन सुथार, रंजीत सहारण, अनिल तिवाडी, सुनील सहारण, राहुल जाखड़, दीपचंद स्वामी, भैरू दान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

image description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *