ग्राम सेतु डॉट कॉम.
टैक्स बार एसोसिएशन हनुमानगढ़ के तत्वावधान में जीएसटी व आयकर पर ‘मंथन 2.0’ कार्यक्रम शनिवार को जारी रहा। जंक्शन स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में चल रहे कार्यक्रम के दूसरे दिन दो सत्र में मंथन हुआ। पहले सत्र में रीजनल काउंसिल मेंबर सीए अनिल यादव, सीए पीके कोचर व मुख्य वक्ता एडवोकेट कपिल गोयल ने अपनी बात रखी। मुख्य वक्ता कपिल गोयल ने कहाकि आयकर पर काम करना सबसे कठिन है। क्लाइंट का मार्गदर्शन करना और उन्हें नियमों के तहत लाभान्वित करना तभी संभव होगा जब आप आयकर कानून में दक्ष हों। नियमों में तब्दीली पर सूक्ष्म नजर रखना बेहद जरूरी है। तभी क्लाइंट को न्याय दिलाना संभव होगा। उन्होंने आयकर में हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के केस लॉ को विस्तार से बताया। उन्होंने आयकर अधिनियम 1961 की धारा 148 ए पर खुलकर चर्चा की।
दूसरे सत्र में जीएसटी पर चर्चा हुई। इसमें मुख्य वक्ता सीए राजेंद्र अरोड़ा, एडवोकेट द्वारकाप्रसाद गर्ग व एडवोकेट संजय अग्रवाल ने अपनी बात रखी। सीए राजेंद्र अरोड़ा ने जीएसटी अधिनियम के लॉ केस पढ़ाए। अधिवक्ताओं व सीए की व्यावहारिक समस्याओं का समाधान बताया। सीए राजेंद्र अरोड़ा ने जीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 51, 52 व 16-4 पर फोकस किया।
टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने कहाकि मंथन कार्यक्रम उम्मीद के अनुरूप रहा। इससे अधिवक्ताओं व सीए को काफी कुछ अपडेट होने में मदद मिली। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों को जारी रखने का भरोसा दिलाया। सचिव जिनेंद्र कोचर ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सीए सोनल कोचर एवं एडवोकेट यशिका अग्रवाल ने किया।
खास बात है कि टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय आयोजन बेहद प्रभावी रहा। अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने आयोजन को सफल बनाने के लिए वर्किंग कमेेटी का गठन किया था जिसमें बतौर सदस्य एडवोकेट महेश चाचाण, सी. ए. रोहित मूंधड़ा, सी .ए. तुषार गोयल, सी. ए. साहिल गोयल, सी. ए. सुमित गुप्ता, एडवोकेट प्रिंस जिंदल, एडवोकेट रोहिताश जांगिड़, एडवोकेट श्योप्रकाश, एडवोकेट संदीप बाघला, सीए विनय जिंदल आदि ने बखूबी व्यवस्थाएं संभाली। मंथन 2.0 सेमिनार में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर व बीकानेर जिले के सीए और एडवोकेट्स ने भाग लिया। सेमिनार में चैनल पार्टनर समर्थ व्यापार प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर (टैली अकाउंटिंग साफ्टवेयर), तरुण बंसल (ईपीएफ एवम ईएसआई सलाहकार), संदीप बाघला (टाटा एआईए इंश्योरेंस सलाहकार) एवम डीसीबी बैंक हैं।