हनुमानगढ़ जिले की 62 ग्राम पंचायतों को प्रशासन ने दिया बड़ा तोहफा, जानिए…. क्या ?

image description

ग्राम सेतु पंचायतीराज डेस्क.
ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को नशे से दूर रखने का सबसे प्रभावी माध्यम है खेल का मैदान। अगर खेल के मैदान हों और युवा खुद को खेल गतिविधियों से जोड़ा लें तो वे कभी नशे की तरफ जा ही न पाएं। हनुमानगढ़ जिला प्रशासन इस बात को शिद्दत से महसूस कर रहा हैं। लिहाजा, क्षेत्र के खिलाड़ियों को गांव में खेल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए मानस अभियान के तहत प्रत्येक गांव में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। खिलाड़ियों की अभिरुचि को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजना से कन्वर्जेन्स करते हुए शानदार खेल मैदान तैयार करने का निर्णय लिया गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ‘ग्राम सेतु’ से कहते हैं ‘जिले में 62 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान विकास कार्य हेतु 729 लाख रुपये की स्वीकृतियां कलक्टर कानाराम द्वारा जारी की जा चुकी है और खेल मैदान के कार्य प्रगति पर हैं। शेष 205 खेल मैदान से वंचित ग्राम पंचायतों में यथाशीघ्र खेल मैदान के कार्य स्वीकृत करवाने हेतु सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इन खेल मैदानों में खेल गतिविधियों से संसाधनों, ट्रेक वगैरह विकसित किए जाएंगे।’


जिला परिषद के सीईओ के मुताबिक, इस तर्ज पर ग्राम पंचायत 4 एनआर (निहालपुरा), रामगढ़, फेफाना, भूकरका, रतनपुरा, लांेगवाला इत्यादि में शानदार खेल मैदान विकसित हो चुके हैं। जिसमें बच्चे क्रिकेट व फुटबाल वगैरह खेलते हैं। इसके चारों पर घूमने का ट्रेक निर्माण व वृक्षारोपण किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के कार्य होने से युवाओं को खेलों में अवसर तलाशने के लिए शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा, साथ में आज की सबसे बड़ी समस्या मोबाइल स्क्रीन समय की प्रवृति को घटाने व नशे की लत से बचाने में खेल गतिविधियां सहायक सिद्ध होगी।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ओपी बिश्नोई मानते हैं कि युवाओं के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। खेल से शारीरिक व मानिसक स्वास्थ्य बेहतर रहता है और संगठित खेल खेलने से संगठन व भाईचारे की भावना का विकास होता है। युवाओं का खाली समय खेलों में व्यतीत होने पर नशा और मोबाइल से बचाता है। ग्रामीण युवाओं में खेल प्रतिभा तरासने एवं संगठित भाव विकसित करने के लिए सरकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना में ग्रामीण क्षेत्र में खेल मैदान विकसित करवा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *