लोंगवाला पंचायत उपखंड में प्रथम, सरपंच सुनील क्रांति सम्मानित, जानिए… क्यों ?

image description

ग्राम सेतु पंचायतीराज डेस्क.
हनुमानगढ़ जिले की ग्राम पंचायत लोंगवाला को राज्य सरकार के ‘चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग’ की ओर से पीलीबंगा उपखंड में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला स्तरीय परिवार कल्याण पुरस्कार 50000₹ एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। काबिलेगौर है, इससे पूर्व 2022 में भी लोंगवाला को स्वास्थ्य विभाग द्वारा ही राज्य स्तरीय 1 लाख रुपए का कायाकल्प पुरस्कार भी मिल चुका है।
हनुमानगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच लोंगवाला सुनील क्रान्ति एवं एएनएम संतोख कौर को जिला कलेक्टर कानाराम, विधायक भादरा संजीव बेनीवाल, भाजपा नेत्री प्रियंका बैलान, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, भाजपा नेता अमित सहू, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा व आईएमए के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा ने प्रशस्ति पत्र और 50000₹ के चेक से सम्मानित किया।
स्वास्थ्य क्षेत्र में सरपंच सुनील क्रांति के नेतृत्व में ग्राम पंचायत में बेहतरीन कार्य हुए हैं। पंचायत मुख्यालय पर स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र लोंगवाला में सीएचओ हॉल, सीसीटीवी कैमरे, पार्क, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सबमर्सिबल सहित विभिन्न सुविधाओं के विकास के साथ ही पंचायत के दुसरे चक सदासिंहवाला में दशकों से किराए के भवन में चल रहे उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए नवीन भवन स्वीकृत करवाने एवं उस पर हाईकोर्ट का स्टे आने के पश्चात प्रभावी पैरवी कर स्टे निरस्त करवा कर निर्देशन में निर्माण कार्य पूरा करवाया और स्वास्थ्य सेवाओं और परिवार कल्याण में बेहतर कार्य पर सम्मानित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *