ग्राम सेतु ब्यूरोे.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित न्यू सिविल लाइन्स वेलफेयर सोसायटी के ऑडिटोरियम में राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत राजस्थान में मरू उड़ान कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, आत्मरक्षा, और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रवेश कुमार सोलंकी ने कहा कि मरू उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय प्रबंधन, सर्वाइकल कैंसर, साइबर अपराध, कॅरियर काउंसलिंग, और उद्यम प्रोत्साहन जैसे विषयों पर विशेष कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। जिले में 10 से 45 वर्ष की महिलाओं और बालिकाओं को सैनेटरी पैड वितरित किए जा रहे हैं। शिक्षा सेतु योजना के माध्यम से महिलाओं को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है और उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत महिलाओं को ऋण प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। सोलंकी ने वन स्टॉप सेंटर, महिला सुरक्षा और सलाह केंद्र, और पन्नाधाय सुरक्षा व सम्मान केंद्र जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से पीड़ित महिलाओं को मदद प्रदान की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।
कार्यक्रम में निर्मला, रजनी, सुनीता शर्मा सहित अन्य ने महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण में ऐसे कार्यक्रमों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में अदिति अरोड़ा, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय, निशा कामरा, सहायक प्रोग्रामर, श्रुतिका डागला, सुपरवाइजर, सुनील स्वामी, जेंडर स्पेशलिस्ट, रेखा शर्मा, प्रबंधक, और रीटा शर्मा, काउंसलर सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ग्राम साथिन उपस्थित रहीं। यह कार्यक्रम महिलाओं के विकास और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जाएगा ताकि महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्त बन सकें।