ग्राम सेतु डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा तहसील क्षेत्र के गांव मशरूवाला के वाशिंदे परिवहन व्यवस्था से खासा नाराज हैं। लिहाजा, उन्होंने राजस्थान रोडवेज एवं लोक परिवहन बसों के ठहराव की मांग को लेकर मंगलवार यानी 26 दिसंबर को एडीएम कपिल यादव को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों के मुताबिक, गांव मशरूवाला के बस स्टैंड पर राजस्थान रोडवेज व लोक परिवहन बसों द्वारा न तो यात्रियों को बैठने दिया जाता है और न ही बाहर से आने वाले यात्रियों को उतारा जाता है। यह स्थिति तब है कि गांव की कुल आबादी 1100 की है। इसके अलावा दो, तीन, चार व पांच पीबीएन की आबादी 700 है। बस का ठहराव न होने के कारण स्कूल व कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के बस स्टैंड का एक्सप्रेस वे लोकल बस स्टैंड घोषित होने के बावजूद गांव के ग्रामीण हनुमानगढ़, पीलीबंगा, सूरतगढ़ व डबली ज़ब बसों में बैठते है तो परिचालकों द्वारा पहले ही आवाज लगा दी जाती है कि बस मशरूवाला गांव में नही रुकेगी। इसलिये इस गांव के यात्री बस से उतर जाएं और यात्रियों को बस से उतार दिया जाता है।
ग्रामीणों के मुताबिक, पहले भी उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई। बसों का गांव के बस स्टैंड पर ठहराव न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्दी ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण मजबूरन धरना प्रदर्शन व चक्का जाम कर आंदोलन को मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों की होगी। इस दौरान काका सिंह, दर्शन सिंह, जितेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, गुरचरण सिंह, जग्गा सिंह, मंगल सिंह, जसबीर सिंह, बग्गा सिंह, नायब सिंह, सतपाल सिंह, बलजिंदर सिंह, मक्खन सिंह, मंदर सिंह व लखविंदर सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।