ग्राम सेतु ब्यूरो. जयपुर.
महज आठ रुपए में भरपेट भोजन करवाने वाली इंदिरा रसोई अब ग्रामीण क्षेत्रों में खोली जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण क्षेत्रों में करीब एक हजार रसोई खोलने का ऐलान किया है। इसको लेकर प्रक्रिया जारी है। इस बीच, ग्रामीण क्षेत्रों में इंदिरा रसोई संचालन का जिम्मा पंचायतीराज विभाग को सौंपा गया है। शहरी क्षेत्रों में स्थानीय निकाय विभाग इस कार्य का संचालन करता है। इसी तर्ज पर सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायतीराज विभाग को अधिकृत किया है। काबिलेगौर है, सरकार ने बड़े गांवों में एक रसोई खोलने का ऐलान किया है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में भी कोई व्यक्ति भूखा न रहे। सरकार ने स्पष्ट कहा है कि यह रसोई उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या ऐसी जगह खोली जाए जहां पर अधिकाधिक संख्या में लोगों का आवागमन होता है। इससे आम लोगों को महज आठ रुपए में स्वादिष्ट व भरपेट भोजन मिल सकेगा।
सरकार का सराहनीय कदम है