ग्राम सेतु न्यूज. हनुमानगढ़.
नशा और अन्य अवांछित कार्यों के लिए बदनाम हो रहे गांवों की दशा सुधारने के लिए ग्रामीणों को ही पहल करनी पड़ेगी। नोहर उपखंड क्षेत्र के गांव सोनड़ी के लोग इस बात का मतलब समझ गए हैं। अलबत्ता, उन्होंने गांव के शराब ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने कलक्टर से मुलाकात की और जब उनके सामने वस्तुस्थिति रखी तो कलक्टर रुक्मणि रियार भी हैरान रह गईं। ग्रामीणों ने कलक्टर को बताया कि सोनड़ी पंचायत में शराब का एक ठेका आबंटित है। लेकिन ठेकेदार पूरे गांव में 11 जगहों पर ब्रांच खोलकर बैठा है और सिर्फ शराब ही नहीं बल्कि नशे के कैप्सूल, स्मैक व चिट्टा आदि बेच रहा है। ये अवैध दुकानें स्कूलों व मंदिर के पास संचालित हैं। आलम यह है कि अब गांव के युवक व बच्चों सहित लड़कियां भी नशे की आदी हो रही हैं। उन्होंने गांव में नशे का अवैध धंधा बंद हीं होने पर आठ दिन में सख्त निर्णय लेने की चेतावनी दी। ग्रामीण योगेश राव, मोहरसिंह, रामप्रताप, दौलतराम, रामप्रसाद, विनोद व रामचन्द्र आदि के मुताबिक, कलक्टर को वस्तुस्थिति बताई है, अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आठ दिन बाद हाइवे जाम कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ठेकेदार के साथ समझाइश की गई लेकिन वह बात मानने के बजाय ग्रामीणों को धमकी दे रहा है। इसलिए यह सब बर्दाश्त के बाहर की बात है।