ग्राम सेतु न्यूज.
पीलीबंगा क्षेत्र के गांव लखासर स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर सामूहिक रूप से पौधारोपण किया गया। अर्थ हीरो अवॉर्डी अनिल बिश्नोई ने बताया कि विद्यालय विकास कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोदारा के नेतृत्व में 30 पौधे कदम्ब प्रजाति के लगाए गए। जिनकी औसतन लंबाई 10 से 15 फीट है।
प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र, सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप सिंह, शिक्षण समिति सदस्य एडवोकेट शैलेंद्र विश्नोई, भूराराम गोदारा, गौशाला अध्यक्ष देवीलाल धारणियां, पूर्व सरपंच भूप सिंह सिहाग, शिवलाल पूनिया, अध्यापक सुखपाल सिंह, सहायक मनोहर लाल, समाजसेवी राजेश व्यास, सुरेंद्र धारणिया, राधेश्याम भादू, राकेश डेलू, सुखिन भादू, राकेश बीरट, रामेश्वर लाल आदि ने विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण किया। अनिल बिश्नोई ने बताया कि पौधरोपण से ही प्रकृति को संतुलित रखा जा सकता है। यही हम सबके जीवन का आधार है।