मक्कासर पर मेहरबान हुए विधायक चौधरी विनोद कुमार, ये दी सौगात

ग्राम सेतु न्यूज. हनुमानगढ़.

विधायक चौधरी विनोद कुमार ने गांव मक्कासर में गुरुवार को 27 लाख की लागत से कई विकास कार्यों की घोषणा की। उन्हांेने लड़कियों के लिए खेल ग्राउंड में बाथरूम व पीने के पानी की व्यवस्था के लिए 7 लाख रुपए व श्री गौशाला के लिए 10 लाख रुपए एवं गली नंबर 7 के लिए 10 लाख रुपए विधायक कोटे से देने की घोषणा की। इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिधू, पूर्व प्रधान जयदेव भिड़ासरा, पीसीसी सचिव व जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, उपसरपंच पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से गांव में हुए ढाई करोड़ के विकास कार्याे का शिलान्यास किया।

विधायक चौधरी विनोद कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पंचायत भवन में महंगाई राहत कैैम्प का अवलोकन किया। महंगाई से राहत देने वाली दस योजनाओं के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हस्ताक्षरित गारंटी कार्ड लाभार्थियों को वितरित किए गए। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि सरकार वंचित और गरीब तबके के कल्याण व उत्थान के लिए बहुत संवेदनशील है। इस सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए इतनी योजनाएं बनाई है की कोई वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि कैंप के लिए भरपूर मेहनत करें ताकि प्रत्येक व्यक्ति को महंगाई राहत का आशीर्वाद मिल सके। सरकार बिजली का बिल जीरो कर, अन्नपूर्णा योजना में घर घर राशन पहुंचाकर, किसानों को बिजली मुफ्त देकर, पशुओं का बीमा कर लोगों को संबल प्रदान कर रही है। हम सभी को मिलकर इन महंगाई राहत कैम्पों की जानकारी आमजन तक पहुंचानी है ताकि अधिक से अधिक लोग यहां आकर लाभान्वित हो सके। लोगों में कैंप को लेकर आकर्षण और उत्साह है, हजारों की संख्या में पंजीकरण करवाने लोग आए है। ़

जिला प्रमुख कविता सोलंकी व पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुकूल जिले में महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि जिले का एक भी व्यक्ति इस कैंपों में राहत पाने से वंचित नहीं रहे।
जिला परिषद सदस्य मनीष मक्कासर ने कहाकि सरकार ने हर वर्ग के लिए खजाना खोल दिया है। मुख्यमंत्री विरजीयी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर मिलेगा। इस मौके पर वेदप्रकाश, नोरंगलाल शर्मा, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश गोदारा, रविंद्र गोदारा, महावीर सियाग, रणवीर सिहाग, अनिल भाम्भू, राजेंद्र तंवर ,रूलदु सिंह मेंबर, लिछीराम शर्मा, कालू राम सुथार, रघुवीर गोदारा, रोशन लाल शर्मा, डॉक्टर भोला सिंह, जगदीश तंवर ,मलकू गोदारा सहित गांव से सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *