सिंचाई पानी के लिए कलक्टर से मिले किसान, क्या बोले ?

ग्राम सेतु न्यूज. हनुमानगढ़.
नरमा-कपास की बिजाई का वक्त है और खेतों में पानी नहीं। इसलिए कि नहरबंदी है। बेहाल किसानों को भविष्य की चिंता सताने लगी है। सिंचाई विभाग चीफ इंजीनियर कार्यालय का घेराव करने से राहत नहीं मिल पाने से क्षुब्ध भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि कलक्टर रूक्मणी रियार से मिले। किसान नेता रेशम सिंह माणुका ने कलक्टर को बताया कि नहरबंदी के कारण तीन सालों से भाखड़ा क्षेत्र में नरमे की बिजाई नहीं हो पा रही। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। रेशम सिंह के मुताबिक, चीफ इंजीनियर ने भाखड़ नहरों में 850 क्यूसेक पानी उपलबध करवाने का भरोसा दिलाया था लेकिन अब अधिकारी आईजीएनपी में सिर्फ पीने के लिए पानी चलाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों पर वादा कर मुकर जाने का आरोप लगाया। रेशमसिंह ने ‘ग्राम सेतु’ को बताया कि कलक्टर ने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता से फोन पर बात की और भरोसा दिलाया कि शुक्रवार तक पानी छोड़ दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में किसान नेता लखवीर सिंह, राय साहब चाहर, कुलदीप सिंह, पूर्व सरपंच सुखवीर सिंह, जसपाल सिंह, राजवीर सिंह ढिल्लो, गुरजीत सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *