हनुमानगढ़ के इतने गांवों में खुलेगी इंदिरा रसोई!

ग्राम सेतु न्यूज. हनुमानगढ़.
राजस्थान में अब गांवों के लोग भी महज आठ रुपए में भरपेट भोजन कर सकेंगे। यह संभव होगा इंदिरा रसोई योजना के तहत। शहरी क्षेत्र में इंदिरा रसोई से रोजाना लाखों लोग पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर अब हनुमानगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 38 इंदिरा रसोई खोलने की प्रक्रिया चल रही है। नोडल कार्यालय नगरपरिषद हनुमानगढ़ है।

आयुक्त पूजा शर्मा बताती हैं कि 38 इंदिरा रसोई के लिए 202 आवेदन आए। हैरानी की बात है कि कुछ संगठनों ने प्रतिस्पर्द्धा के तहत एक या दो रुपए कम वसूली करने का प्रलोभन दिया है। यानी वे अनुदान राशि में से एक या दो रुपए कम लेंगे। सनद रहे, राज्य सरकार थाली के हिसाब से अनुदान राशि देती है। इसके तहत 17 रुपए प्रति थाली अनुदान राशि देने का प्रावधान है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए निर्धारित मापदंड के मुताबिक, रोजाना एक रसोई में 200 लोग सुबह और 200 लोग शाम भोजन कर सकेंगे। जिला परिषद और नगरपरिषद के अधिकृत अधिकारियों के पास इसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *