ग्राम सेतु ब्यूरो. हनुमानगढ़.
प्रदेश की 29 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। मिशन डायरेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले साल अगस्त महीने में ‘टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान’ का आगाज हुआ था। इसके परिणामस्वरूप 29 पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। खास बात है कि इन 29 में दो पंचायत हनुमानगढ़ जिले के भी हैं। वे हैं जंडवाला सिखान और बेरवाला।
डॉ. सोनी के मुताबिक, राज्य की 1440 ग्राम पंचायतों में यह अभियान चलाया गया था। यहां पर जनप्रतिनिधियों, उपचारिक मरीजों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वास्थ्य मित्रों व आशा सहयोगिनियों के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए थे। सबने मिलकर टीबी के खिलाफ माहौल तैयार किया। लगातार स्क्रीनिंग की व्यवस्था हुई और 1440 में से 29 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त हो गई।