ग्राम सेतु न्यूज. हनुमानगढ़.
गहलोत सरकार ने जिले के गांव नौरंगदेसर को उप तहसील का दर्जा दिया और आज यानी बुधवार को विधिवत रूप से उप तहसील कार्यालय का उदघाटन कर दिया गया। उपतहसील कार्यालय में छह अतिरिक्त पद सृजित की गई है। विधायक चौधरी विनोद कुमार, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी अशोक असीजा, तहसीलदार हरदीप सिंह, पूर्व प्रधान जयदेव भिडासरा, कृषि उपज मंडी समिति के चेयरमैन अमर सिंह सिहाग, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, सरपंच संदीप सिद्धू , जिला परिषद सदस्य मनीष मक्कासर, मैनावाली सरपंच बद्री सिराव व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ग्राम पंचायत नौरंगदेसर सरपंच संदीप गुरसेवक सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया।
नायब तहसीलदार भावना शर्मा ने पूजा अर्चना की। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि नई उपतहसील नौरंगदेसर में 15 पटवार हल्को को जोड़ा गया है, आसपास के 15 पटवार मंडल के निवासियों के समस्त कार्य अब उपतहसील नौरंगदेसर में हो सकेंगे। यहां के निवासियों को अब दूर शहर में नहीं जाना पड़ेगा इससे उनके समय और धन कि बचत होगी, आमजन को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री की मंशा है कि गांव के प्रत्येक नागरिक को घर बैठे सुविधा मिलनी चाहिए, किसान अपने सभी कार्य गांव में ही करवा सके ताकि उन्हें कहीं और ना जाना पड़े।
पूर्व प्रधान जयदेव भिड़ासरा ने कहा कि नौरंगदेसर उपतहसील बनने से यह आसपास के गांवों व ढाणियों के लिए वरदान साबित होगी। ग्रामीणों को पहले छोटे-छोटे कामों के लिए 30 से 35 किलोमीटर का सफर तय कर जिला मुख्यालय जाना पड़ता था परंतु अब नौरंगदेसर के उप तहसील बनने से नौरंगदेसर, मोहनमगरिया, भूनावाली, हरिपुरा, मुंडा, मटोरियावाली ढाणी, किशनुपरा दिखनादा, अराईयांवाली, चोहिलांवाली, जोरावरपुरा, मैनावाली, 1 एसटीबी, लखूवाली, रणजीतपुरा व भोमपुरा के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी ।
हनुमानगढ़ नायब तहसीलदार भावना शर्मा को उपतहसील नौरंगदेसर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। जिला परिषद के अधिकारी अनिल कुमार, ग्राम विकास अधिकारी आजाद सहारण, रणजीतपूरा सरपंच मनोज सिंवर, मोहनमगरिया सरपंच राजेश कुमार, लखुवाली सरपंच शमशाद, 1 एसटीबी सरपंच वारिस अली, भोमपुरा के सरपंच राकेश भारी, अराईयावाली सरपंच स्वर्णदीप, मटोरियावाली ढाणी से बलदेव सिंह, 31 एनडीआर डायरेक्टर भानीराम बगड़िया, लखुवाली डायरेक्टर नेतराम मेघवाल आदि मौजूद रहे। मंच संचालन मदन बेगड़ ने किया।