प्रेमी जोड़ों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, जानिए…क्या ?

ग्राम सेतु डॉट कॉम.
राजस्थान की भजनलाल सरकार युवाओं के प्रेम मार्ग में बाधक नहीं बनेगी बल्कि सहयोगी की भूमिका निभाएगी। इसको लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने आदेश जारी कर प्रेम विवाह करने वाले जोड़े को सुरक्षा देने का निर्णय किया है। ऐसे जोड़ों की मदद व सुरक्षा के लिए राज्य और जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जरूरतमंद जोड़े सुरक्षा व मदद के लिए नोडल अधिकारी से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। इसके लिए उनके मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। बीकानेर रेंज के बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर व अनूपगढ जिले के लिए सक्षम अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं जिनसे संपर्क किया जा सकता है। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, बीकानेर में आरपीएस विक्की नागपाल से 9530414985, हनुमानगढ़ में एएसपी नीलम चौधरी से 9530432468, श्रीगंगानगर में आरपीएस प्रतीक मील से 8764513408, अनूपगढ़ में एएसपी राय सिंह बेनीवाल से 9829821421 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *