क्यों आमने-सामने हुए किसान और पुलिस ?

ग्राम सेतु डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जंक्शन के अबोहर बाइपास स्थित डीएवी स्कूल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में वर्चुअल संबोधन दे रहे थे। पूरा प्रशासनिक अमला कार्यक्रम में व्यस्त था। उधर, एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर किसान संगठन आग बबूला है। किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालते हुए बैरिकेट्स के पास पहुंचे। उन्होंने सतीपुरा जाने के लिए रास्ता मांगा जिससे प्रशासन ने इनकार कर दिया। काफी देर तक किसान और पुलिस आमने-सामने रहे। बाद में किसानों ने बेरिकेट्स हटाकर जाने का प्रयास किया। इस दौरान किसानों व पुलिसकर्मियों के बीच जोर आजमाइश चलता रहा। काफी देेर बाद पुलिस को हलका बल प्रयोग करना पड़ा जिसमें कुछ किसान चोटिल हो गए।
इससे एक बारगी अफरा तफरी का माहौल हो गया। किसानों का कहना था कि वे किसी भी कार्यक्रम को खराब नही करना चाहते थे बल्कि सिर्फ रास्ता मांग रहे थे ताकि सतीपुरा की तरफ चले जाएं तक प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी और माहौल बिगाड़ने का काम किया।ं किसानों का आरोप है कि लाठीचार्ज में चोटिल किसानों को वे खुद अपने स्तर पर अस्पताल लेकर गए। प्रशासन ने कोई मदद नहीं की। करीब 1 घंटे बाद प्रशासन ने किसानों को आगे जाने का रास्ता दिया और किसानों ने अपनी रैली भगत सिंह चौक की तरफ ले गए।
बाद में किसान प्रतिनिधियों व पुलिस अधिकारियों ने एक-दूसरे पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया।ं एसपी डॉ. राजीव पचार ने कहाकि सब कुछ शांतिपूर्वक चल रहा था। किसान प्रतिनिधियों के साथ कई बार बातचीत की। लेकिन उनका यह व्यवहार रहेगा, उचित नहीं है। पुलिस नियमानुसार उचित कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *