ग्राम सेतु डॉट कॉम.
राज्य सरकार ने श्रीगंगानगर जिले की सादुलशहर तहसील के 10 गाँवों को अभावग्रस्त घोषित किया है। आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 17 मई 2023 को हुई ओलावृष्टि से खरीफ फसल संवत-2080 (वर्ष 2023) को हुए खराबे की विशेष गिरदावरी कराई गई थी। श्रीगंगानगर जिला कलक्टर कार्यालय से इस संबंध में प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने सादुलशहर तहसील के 13 केएसडी, 16 केएसडी, 19 केएसडी, 21 केएसडी, 22 केएसडी, 23 केएसडी, 24 केएसडी, 25 केएसडी बी, 26 केएसडी और 1 एसडीएस गाँवों को 33 प्रतिशत से अधिक, लेकिन 50 प्रतिशत से कम खराबा होने के कारण अभावग्रस्त घोषित किया है।