ग्राम सेतु डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना और भाखड़ा सिंचाई परियोजना में 31 मार्च तक फसलों की सिंचाई के लिए पानी देने की मांग की है। विधायक ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्य सचिव) शिखर अग्रवाल एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव (जल संसाधन विभाग) अभय कुमार से जयपुर में मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विधायक ने लिखा है कि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले में इस समय किसानों ने फसलें बोई हुई हैं और उन्हें सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता है। दूसरी तरफ सिंचाई विभाग ने नहरों में बंदी प्रस्तावित की हैं। ऐसे में फसलें प्रभावित होंगी। किसान हित और फसलों की बढ़वार के मद्देनजर नहरों में सिंचाई पानी 31 मार्च तक दिया जाए।
जयपुर में अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्य सचिव) शिखर अग्रवाल एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव (जल संसाधन विभाग) अभय कुमार से मुलाकात के दौरान सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता भुवन भास्कर, अमरजीत सिंह मेहरड़ा व मोहम्मद लतीफ भी मौजूद थे। विधायक गणेशराज बंसल के साथ सादुलशहर विधायक गुरवीर ङ्क्षसह बराड़ भी थे। दोनों उच्चाधिकारियों ने विधायक गणेशराज बंसल के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करके पानी की बारी शीघ्र बढ़ाने का आश्वासन दिया।