ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक के शाखा सचिव कृष्ण कुमार जांदू ने रोड़ावाली निवासी गुरजीत सिंह पर बैंक के साथ धोखाधड़ी करने और राज कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए थाना में मुकदमा दर्ज करने का आग्रह किया है। बैंक के सचिव ने बताया कि गुरजीत सिंह ने बैंक के साथ धोखाधड़ी की है एवं बैंक कार्मिकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए राजकार्य में बांधा पहुंचाई है। बैंक के पक्ष मे रहने ज़मीन को बिना बैंक का सम्पूर्ण ऋण चुकाये व बिना नो-ड्यूज लिये भूमि को अन्य पार्टी को बेच दी है जबकि बैंक का 116999/ रुपये इस ऋणी में बकाया (डूबते ऋण ) एनपीए ऋण बाकी है। जब स्टाफ वसूली के लिए इसके घर जाता है तो हरजीत सिंह स्टाफ को बन्दूक से मारने की धमकी देता है। यह ऋण 1998 का है। बैंक के शाखा सचिव कृष्णकुमार जांदू ने इसके विरुद्ध धोखाधड़ी एवं राजकार्य में बांधा पहुंचाने से संबंधित एफआईआर सिटी कोतवाली हनुमानगढ़ जंक्शन में दर्ज करने हेतु भेजी है।
मुकदमा दर्ज करवाने की मजबूरी: चारण
सहकारी भूमि विकास बैंक के सचिव पीथदान चारण ने बताया कि बैंक किसानों और खेतिहर लोगों का है। वितरित ऋण की वसूली करके ही बैंक द्वारा अन्य जरूरतमंद को लोन दिया जाता है। लोन नहीं चुकाने से बाकी जरूरतमंदों को सुविधा से वंचित रहना पड़ता है। आरोपित गुरजीत सिंह का खौफ ऐसा है कि स्टाफ अब पुलिस बल के साथ भी तकाजा करने से कतराने लगा है। यह गंभीर समस्या है। इसलिए पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाकर उचित कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।