ग्राम सेतु पॉलिटिकल डेस्क.
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू हो चुकी है। श्रीगंगानगर संसदीय सीट के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अब तक प्रत्याशी का एलान नहीं किया है। इस बीच, चर्चा है कि कांग्रेस पंजाब बॉर्डर स्थित श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ संसदीय सीट से चौंकाने वाले नाम का एलान कर सकती है। इनमें बड़ा नाम पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का है। माना जा रहा है कि पंजाबी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण कांग्रेस चन्नी के नाम पर दांव खेलने के मूड में है। दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पर चन्नी के नाम पर चर्चा चल रही है। हालांकि पैनल में पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल, शिमला नायक व शंकर पन्नू के नाम पर भी चर्चा है। उधर, पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, रायसिंहनगर विधायक सोहन नायक और श्रीगंगानगर जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा भी टिकट के दौड़ में बताए जा रहे हैं।