कांग्रेस ने क्यों रिजेक्ट किया चन्नी का नाम ?

ग्राम सेतु डॉट कॉम.
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को टिकट देने के हिमायती नेताओं को नेतृत्व से फटकार मिली। जो नेता चन्नी का नाम आगे बढ़ाकर सोच रहे थे कि उन्हें शाबासी मिलेगी, उन्हें निराशा हाथ लगी। नेतृत्व ने सबकी राय मांगी। बाकी नेताओं ने तर्क देते हुए कहा कि श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ के मतदाता बाहरी प्रत्याशियों को पसंद नहीं करते। उन्हें वही उम्मीदवार पसंद है जो उनके बीच का हो, सुख-दुःख का भागीदार हो। यही वजह है कि श्रीगंगानगर से पूर्व सीएम भैरोसिंह शेखावत तक को वापस भेज दिया गया था। वो भी तीसरे नंबर पर। इस तरह की बातें सुनने के बाद नेतृत्व ने चन्नी के नाम का प्रस्ताव खारिज कर दिया। इसके बाद अन्य नामों पर चर्चा हुई। इनमें कुलदीप इंदौरा टिकट की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इंदौरा के नाम पर आलाकमान भी सहमत है। वैसे भी इंदौरा 10 जनपथ तक एप्रोच रखते हैं। उनके पास इस वक्त सत्ता और संगठन में भी कई जिम्मेदारियां हैं। टिकट की दौड़ से पूर्व सांसद शंकर पन्नू, मास्टर भरतराम मेघवाल, विधायक विनोद गोठवाल, सोहन नायक व शिमला नायक आदि पिछड़ गए हैं। यह दीगर बात है कि कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी का औपचारिक एलान नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *