‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम की तैयारी, जानिए…क्या है मकसद ?

ग्राम सेतु ब्यूरो.
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में मनाए जा रहे ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के अन्तर्गत प्रदेशभर के सभी गांवों में 9 अगस्त को, ग्राम पंचायतों में 11 अगस्त को एवं सभी ब्लॉक स्तर पर 15 अगस्त को विविध आयोजन होंगे।

पंचायती राज विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने बताया कि ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रमों की शृंखला में सभी गांवों में 9 अगस्त को पंच प्राण शपथ के रूप में मुट्ठी भर माटी की शपथ, वसुधा वंदन के रूप में अमृत सरावरों एवं जलाशयों के पास 75 देशज पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका का निर्माण, वीरों के वंदन के रूप में स्थानीय रीति रिवाज के अनुसार स्वतंत्रता सेनानियों, वीरांगनाओं एवं उनके परिवार, केन्द्रीय या राज्य सशस्त्र सीमा बल, पुलिस का वंदन एवं सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान होगा।
जैन ने बताया कि ग्राम पंचायत पर भी ये सभी आयोजन 11 अगस्त को एवं ब्लॉक स्तर पर 15 अगस्त को होगे। ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर अमृत सरोवर या जलाशय के पास ही एक शिला पट्टिका ‘‘शिला फलकम’’ पर वीरों केे नामों का निर्धारित प्रारूप में अंकन कर वीरों को नमन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर ग्राम से अमृत वाटिका की एक कलश  माटी ग्राम पंचायत तक लायी जाएगी। यहां तैयार अमृत वाटिका से एक कलश तैयार कर ब्लॉक स्तर तक लाया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर ग्राम पंचायतों से लाई गयी माटी से तैयार अमृत वाटिका से देशज या स्थानीय पौधा रोपकर एक कलश तैयार किया जाएगा। ब्लॉक स्तर से नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों या जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधा लगे इस मिट्टी के कलश को नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए ले जाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन आयोजनों के लिए जिला स्तर पर जिला कलक्टर एवं ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारियों की अध्यक्षता में समिति का गठन कर दिया गया है। नगरपालिका एवं नगर परिषद स्तर पर 10 अगस्त को एवं जिला स्तर पर नगर निगम, नगर परिषद पर 15 अगस्त को ऐसे ही कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *