2-3 केएनजे में बंधा कमजोर! जाखड़ को मिलाया फोन, जानिए..फिर क्या हुआ ?

ग्राम सेतु न्यूज. हनुमानगढ़.

ग्राम पंचायत 2केएनजे व 3केएनजे में घग्घर नदी के उत्तर दिशा तटबंध कमजोर होने के कारण बुधवार को घग्घर में पानी बढ़ते ही ग्रामीणों के मात्थे पर चिंता की लकीरे छा गई। ग्रामीणों ने पंचायत समिति के पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ को सूचना दी। जाखड़ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों से फोन पर बात की। जाखड़ ने मनरेगा मजदूरों को मौके पर बुलाया व कमजोर तटबंध को मजबूत करने के निर्देश दिए। मौके पर ग्रामीणों व नरेगा मजदूरों के सहयोग से मिट्टी के गट्टों को तुरन्त प्रभाव से भरकर नहर के साथ साथ लगभग 3 बीघा तक लगाया गया। बारिश आने के बावजूद भी ग्रामीणों ने हिम्मत नही हारते हुए गांव को बचाने के प्रयास जारी रखे।

घग्घर के पिछले डोले को मजबूत करने के लिए पोपलर मशीन मंगवाई गई और पिछले डोले को घंटों की मशक्कत के बाद मजबूत करवाया गया। ग्रामीण रणवीर सिहाग ने बताया कि पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़ की सजगता व ग्रामीणों के सहयोग के कारण घग्घर के कमजोर तटबंध को देर शाम तक मजबूत कर लिया गया। उन्होने कहा कि यह सफलता गांव के काश्तकारों, ग्रामीणों व नरेगाकर्मियों के सहयोग के कारण ही मिल पाई है। उन्होने बताया कि पूरा दिन पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़ ने मॉनिटरिंग करते हुए यह जरूरत की चीज को मौके पर मुहैया करवाया व साथ ही जंक्शन थानाधिकारी नरेश गेरा भी पूरा दिन मय जाप्ते ग्रामीणों की सुरक्षा में मौेजूद रहे। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, पूर्व चेयरमैन विजय सिंह जांगू, अनिल भाम्भू, रणवीर सिहाग, सुभाष सिहाग, पार्षद मनोज सैनी, राजेंद्र सुथार गुरपयार सिंह मुकेश कुमार राजु गिल ग्राम सेवक भंवर लाल पटवारी मधु, पन्नीवाली के पूर्व सरपंच जगदीश सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *