सरपंचों को आया गुस्सा, सिंचाई विभाग को दी ये चेतावनी

ग्राम सेतु न्यूज. हनुमानगढ़.

घग्घर की वजह से बाढ़ की आशंका के बीच गांव गंगागढ़ के चक 7 एसएनएम में सरंपचों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ रोष जताया। सरपंच नवनीत संधू ने बताया कि चक 7 एसएनएम में डोले पर घग्घर पुल की चौड़ाई मात्र आधे बीघा से भी कम है जबकि पीछे नहर लगभग 1 मुरब्बे में चलती आ रही है। दूसरी और काश्तकारों ने अवैध बांध का निर्माण किया है जिस कारण गंगागढ़ की तरफ का बांघ कमजोर हो चुका है। उन्होने कहा कि दूसरी ओर कुछ काश्तकारों ने अपने निजी स्वार्थ के चलते गांवों व ढाणियों में रहने वाले हजारों परिवारों को मुश्किल में डाल दिया है।

सरपंच नवनीत संधू के मुताबिक, दो माह पूर्व जब इस अवैध बांध का निर्माण हो रहा था तब सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बार बार सुचित किया गया था परन्तु सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अपनी लापरवाही के चलते आज हमारों लोगों को परेशानी में तो डाला है साथ ही उन्हे घरों से बेघर होने को भी मजबूर कर दिया है। सरपंच ने बताया कि अवैध बांध के पीछे लगभग 2 बीघा दूर सिंचाई विभाग द्वारा बनाया गया बांध बना हुआ है। कल आर्मी के लेफिटिनेट विपुल शाह ने निरीक्षण के दौरान भी यह सुझाव दिया था कि इस अवैध पुल को तोड़ा जाए ताकि इधर बसे सैकड़ों गांवों के हजारों निवासियों को बचाया जा सके। परन्तु इस आपदा की स्थिति में भी प्रशासन इस और ध्यान नही दे रहा।
धोलीपाल सरपंच महावीर मुण्ड ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण आज पूरा गांव अपनी तरफ के बांध को अपने खर्च पर मजबूत कर रहा है। पीछे से पानी का बहाव बिल्कुल सही गति से आ रहा है, परन्तु चक 7 एसएनएम के बांध पर पहंुचते ही पानी का बहाव जगह कम होने के कारण गंगागढ़ की तरफ जोर से ठोकर मारता है जिस कारण इनका बांध कमजोर हो रहा है, परन्तु सिंचाई महकमा इस आपदा की स्थिति में आंखे मूंदा हुआ है।
सरपंच हरदीप रोड़ीकपूरा ने कहा कि सभी सरपंच गांव गंगागढ़ के साथ खड़े हैं भरपूर समर्थन दिया है। अगर प्रशासन द्वारा जल्द ही कोई कार्यवाही नही की गई तो आन्दोलन उग्र किया जाएगा। इस मौके पर सरपंच स्वर्णदीप सिंह, पूर्व मेजर दीपक संधू, सरपंच गुरलाल सिंह, सरपंच गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *