जम्मू-कश्मीर में बनेगा गुरुसर जैसा पंचायत घर, जानिए…कैसे ?

ग्राम सेतु ब्यूरो. हनुमानगढ़.
जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित है गांव गुरुसर। मंगलवार को गांव में उत्सव का माहौल था। ग्राम पंचायत भवन परिसर में जम्मू-कश्मीर से 40 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल आया। ग्रामीणों में प्रसन्नता की कोई सीमा नहीं थी। वे इस बात से उत्साहित थे कि गांव का पंचायत घर देखने जम्मू-कश्मीर से लोग आ रहे हैं। इससे सुखद बात और क्या हो सकती है। देखते ही देखते गुरुसर पंचायत घर देश के नामचीन पंचायत घरों में शुमार हो गया है। इसके लिए गांव के लोग सरपंच रामेश्वरलाल कड़ेला की तारीफ करने से नहीं अघा रहे।

जम्मू-कश्मीर से आए प्रतिनिधिमंडल में सरपंच, पंच और विकास अधिकारी शामिल थे। गांव गुरुसर के लोगों ने प्रतिनिधियों का माल्यार्पण व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जम्मू कश्मीर के नोडल अधिकारी संजीवन चौधरी कहते हैं, ‘जम्मू-कश्मीर में पंचायतीराज चुनाव की तैयारी चल रही है। सरकार चाहती है कि पंचायतीराज के जनप्रतिनिधि दूसरे राज्यों में जाकर वहां की वस्तुस्थिति देखें और उसी आधार पर जम्मू-कश्मीर में विकास की गाथा लिखें। राजस्थान में पंचायतीराज का गौरवशाली इतिहास है। हनुमानगढ़ जिले के गांव गुरुसर में आकर अच्छा लगा। यहां के सरपंच रामेश्वरलाल ने गजब काम किया है। हम भी अपने राज्य में जाकर ऐसा ही प्रयास करेेंगे।’

जम्मू कश्मीर के नोडल अधिकारी संजीवन चौधरी के मुताबिक, ग्राम पंचायत गुरुसर में भामाशाह द्वारा पंचायत के लिए भूमि खरीदना एवं अन्य  विकास कार्य में सहयोग करना, राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक सरपंच को 6 लाख रुपये तक के विकास कार्य करवाने का अधिकार मिलना सराहनीय है। चौधरी ने कहाकि जम्मू-कश्मीर में गुरुसर जैसा पंचायत घर बनवाना और सरकार की स्कीम लागू करवाना उनका मकसद रहेगा।
इस मौके पर कालूराम गोदारा, एबीडीओ संजीव यादव, पीओ हरिराम ने भी पंचायती राज के बारे में एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।

गुरुसर सरपंच रामेश्वरलाल कहते हैं “जम्मू कश्मीर से सरपंचों और अधिकारियों का आना हमारे लिए गर्व की बात है। हमारे प्रयासों की चर्चा देश भर में हो रही है, इससे संतुष्टि है। हम और बेहतर करने की कोशिश करेंगे।”
उपसरपंच मेहर सिंह, अंग्रेज सिंह बराड़, नेतराम जाखड़, पूर्व सरपंच मंगल सिंह मान, मेजर सिंह जटाना, पंच गुरलाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, अशोक यादव, अमनदीप कौर, सुरेंद्र कुमार, विमला देवी स्वामी ग्राम विकास अधिकारी, परमानंद पंच, गुरदेव सिंह सोसायटी अध्यक्ष, सुखदेव सिंह बराड़, हेतराम पूर्व उपसरपंच, पृथ्वी सिंह मान, सोहन सिंह, अर्जुन सिंह नहर अध्यक्ष, बलविंदर सिंह बराड़, संदीप सिंह कंग, गुरमेल सिंह कलसी, बृजलाल मेहरडा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक मनोज पारीक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *