ग्राम सेतु ब्यूरो. हनुमानगढ़.
जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित है गांव गुरुसर। मंगलवार को गांव में उत्सव का माहौल था। ग्राम पंचायत भवन परिसर में जम्मू-कश्मीर से 40 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल आया। ग्रामीणों में प्रसन्नता की कोई सीमा नहीं थी। वे इस बात से उत्साहित थे कि गांव का पंचायत घर देखने जम्मू-कश्मीर से लोग आ रहे हैं। इससे सुखद बात और क्या हो सकती है। देखते ही देखते गुरुसर पंचायत घर देश के नामचीन पंचायत घरों में शुमार हो गया है। इसके लिए गांव के लोग सरपंच रामेश्वरलाल कड़ेला की तारीफ करने से नहीं अघा रहे।
जम्मू-कश्मीर से आए प्रतिनिधिमंडल में सरपंच, पंच और विकास अधिकारी शामिल थे। गांव गुरुसर के लोगों ने प्रतिनिधियों का माल्यार्पण व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जम्मू कश्मीर के नोडल अधिकारी संजीवन चौधरी कहते हैं, ‘जम्मू-कश्मीर में पंचायतीराज चुनाव की तैयारी चल रही है। सरकार चाहती है कि पंचायतीराज के जनप्रतिनिधि दूसरे राज्यों में जाकर वहां की वस्तुस्थिति देखें और उसी आधार पर जम्मू-कश्मीर में विकास की गाथा लिखें। राजस्थान में पंचायतीराज का गौरवशाली इतिहास है। हनुमानगढ़ जिले के गांव गुरुसर में आकर अच्छा लगा। यहां के सरपंच रामेश्वरलाल ने गजब काम किया है। हम भी अपने राज्य में जाकर ऐसा ही प्रयास करेेंगे।’
इस मौके पर कालूराम गोदारा, एबीडीओ संजीव यादव, पीओ हरिराम ने भी पंचायती राज के बारे में एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।