ग्राम सेतु डॉट कॉम.
जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर चार नई खुंजा में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल नंबर 4 की प्रिंसिपल उषा रानी ने अपनी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर स्कूल में एक कमरा कक्ष मय बरामदा का निर्माण करवाने का निर्णय किया। उन्होंने पार्षद स्वर्ण सिंह, पार्षद प्रतिनिधि मनोज बडसीवाल, अध्यापक देवेंद्र पाल, अध्यापिका नेहा बिश्नोई व सोनू वर्मा के साथ भवन की नींव रखी।
प्रिंसिपल उषा रानी कहती हैं कि स्कूल के इंग्लिश मीडियम होने के बाद से हर वर्ष एक क्लास बढ़ने से बच्चों के लिए कमरे कम पड़ रहे हैं जिससे बच्चों को बैठने में बड़ी परेशानी हो रही थी। इसलिए कमरा मय बरामदा निर्माण करवाने का निर्णय किया। पार्षद स्वर्ण सिंह व पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल ने इस पुनीत कार्य के लिए प्रिंसिपल उषा रानी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बतौर प्रिंसिपल उषा रानी का कार्यकाल स्वर्णिम रहा है। उन्होंने परिवार की मुखिया के तौर पर बच्चों और अभिभावकों के साथ सामंजस्य बनाए रखा। जब वीआरएस लेने का फैसला किया तो जाते-जाते कमरा मय बरामदा बनवाकर विद्यालय परिवार को अपना ऋणी बना दिया। मनोज बड़सीवाल ने कहाकि मैडम ने जो राह दिखाई है, सबके लिए प्रेरणास्पद है। इस अवसर पर सोनू वर्मा, राजेंद्र कुमार,मनीष सेतिया आदि मौजूद थे।