ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिले के नोहर क्षेत्र में सहारणों की ढाणी में ग्रामीणों ने अनूठी पहल की है। जोहड़ की खुदाई न होने से समुचित पानी का संग्रहण नहीं हो पा रहा था इससे पशुओं को दिक्कत होती थी। ऐसे में ग्रामीणों ने अपने स्तर पर जोहड़ की खुदाई करवाने का बीड़ा उठाया है। इसके तहत प्राचीन जोहड़ की खुदाई का कार्य शुरू किया गया। खुदाई पूर्ण होने के बाद तालाब की जल भराव क्षमता बढ़ जाएगी और इसमें वर्षा जल संचित कर उपयोग किया जा सकेगा।
गांव के किसान कृष्ण कुमार सहारण बताते हैं कि करीब 30-35 साल पहले अकाल राहत कार्य के तहत तालाब की खुदाई की गई थी। उसके बाद इसके बाद तालाब की खुदाई न होने से इसकी जल भराव क्षमता घट गई। परेशान ग्रामीणों ने खुदाई का निर्णय किया, जिसके तहत लोग सामूहिक रूप से तालाब की खुदाई करने में जुट गए हैं। इस काम पर खर्च होने वाली धन राशि भी ग्रामीण ही वहन कर रहे हैं। सहारण के मुताबिक, खुदाई के कार्य में बड़ी तादाद में ग्रामीण श्रमदान कर रहे हैं। अनेक ट्रैक्टर व जेसीबी इस काम में लगा दिए गए हैं।