ग्राम सेतु डॉट कॉम.
भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि डिजिटल युग में जानकारियां साझा करने का बड़ा जरिया है एप। इसी सोच के साथ भटनेर किंग्स क्लब ने एप बनाया है। इसमें प्रत्येक सदस्यों से संबंधित जरूरी जानकारियां उपलब्ध रहेंगी। खास अवसरों से लेकर उनकी उपलब्धियां तक शामिल की जाएंगी। हनुमानगढ़ स्थित कॉन्सेप्ट क्लासेज में क्लब का एप लॉन्च करते समय आशीष विजय ने यह बात कही। उन्होंने कहाकि एप बनाने में डिजिटल एक्सपर्ट व क्लब के वरिष्ठ सदस्य योगेश कुमावत और यूथ विंग के अध्यक्ष आशीष गौतम की बड़ी भूमिका रही है। संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि भटनेर किंग्स क्लब एक परिवार है और प्रत्येक सदस्य इसकी मजबूत कड़ी हैं। भविष्य में सदस्यों के लिए और बेहतरीन कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि क्लब का अपना एप होना गर्व की बात है। एप से जुड़ने सदस्य संगठन की गतिविधियों से अपडेट रह सकेंगे। एक-दूसरे की खुशियों को सेलीब्रेट कर सकेंगे और दुःख साझा कर सकेंगे। इसमें क्लब से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारियां और तस्वीरें साझा की जा रही है। सदस्यों का परिचय और भी लाभप्रद जानकारियां समाहित होंगी।
भटनेर किंग्स क्लब के प्रवक्ता एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने कहाकि तकनीकी दौर में एप का अपना महत्व है। संरक्षक आशीष विजय और अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल के कुशल नेतृत्व में क्लब नित नई उंचाइयां छू रहा है। उन्होंने एप लॉन्च करने पर सबको बधाई दी। इस मौके पर सतनाम सिंह, दारा सिंह, कपिल गोयल, इंद्र सिंधी, विशाल मुदगिल, गुरप्रीत सिंह, विनोद चोटिया, लक्की सिंधी, यूथ विंग के अध्यक्ष आशीष गौतम व योगेश कुमावत आदि मौजूद थे।