ग्राम सेतु ब्यूरो. नई दिल्ली.
केंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत पीएम किसान समृद्धि केंद्रों के रूप में काम नहीं करने वाले पैक्स को उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। इससे लघु कृषकों को राहत मिलेगी। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह व रसायन व उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया के बीच हुई बैठक में कई निर्णय किए गए। बताया गया है कि इस निर्णय से उर्वरक व कीटनाशकों के छिड़काव के लिए पैक्स को ड्रोन का इस्तेमाल करने वालों के रूप में बहाल किया जा सकेगा। करीब एक लाख प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों को खुदरा विक्रेता के रूप में प्रोत्साहन दिया जाएगा। बैठक में किसानों की आय बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई। इसके अलावा गांवों में रोजगार के अवसर सृजित करने को लेकर भी मंथन हुआ।